Aligarh news: अलीगढ़ में देवर-भाभी के प्यार के बाद अब चाची-भतीजे का प्रेम संबंध की घटना सामने आई है. अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के बुढासी गांव में भतीजा अपनी चाची को लेकर फरार हो गया. वहीं, चाचा ने ही भतीजे पर पत्नी को भगा ले जाने का शिकायत थाने में दी है. पुलिस चाची और भतीजे की तलाश में जुट गई है.
तीन बच्चों को भी साथ ले गई महिला
बताया गया कि जय राम की शादी साल 2013 में हुई थी. उसके तीन बच्चे हैं. उसकी पत्नी का दो साल से उसके रिश्ते के भतीजे से अवैध संबंध हो गए. फरवरी में भी उसकी पत्नी उसके भतीजे के साथ फरार हो गई थी तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. चार दिन बाद उसकी पत्नी बरामद हो गई थी.
पहले भी भतीजे के साथ फरार हो चुकी है चाची
अब दो दिन पहले ही एक बार फिर उसकी पत्नी भतीजे के साथ दो बेटों को लेकर फरार हो गई है. वह थाना हरदुआगंज रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचा तो थाना पुलिस ने उसे कहा कि यह थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र का मामला है. दोनों थाने की पुलिस अपने यहां का मामला न बताकर उसे थाने से टरका रहे हैं. पुलिस की कार्यशैली से वह काफी परेशान आ गया है. पीड़ित की मांग है कि उसकी पत्नी उसके साथ रहे या ना रहे लेकिन उसके बच्चे उसको मिल जाए.
महिला ने देवर के साथ मिलकर पति को मार डाला
बता दें कि अलीगढ़ में एक और मामला सामने आया है. एक महिला को अपने चचेरे देवर से प्यार हो गया. दोनों में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि पति की हत्या की साजिश रच डाली. 18 जून को महिला ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति को गोली मरवा कर हत्या कर दी. पुलिस ने देवर-भाभी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें : Aligarh News: अलीगढ़ के केमिकल फैक्ट्री में धमाका, हवा में उड़कर गिरे ड्रम, आधी रात को गूंज सुनकर सहमे लोग