trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02787387
Home >>अजब गजब न्यूज़

मेरठ के बाद यूपी के इस शहर में निकला सांपों का जखीरा, घर में ड्रम के नीचे बसा था 100 सांपों का परिवार

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के समौली गांव के घर में 50 से ज्यादा सांप निकलने की घटना के बाद अब शाहजहांपुर के भी एक गांव के घर में 100 ज्यादा सांप निकले है, जिसके  बाद ग्रामीण बुरी तरह से डर गए हैं. 

Advertisement
मेरठ के बाद यूपी के इस शहर में निकला सांपों का जखीरा, घर में ड्रम के नीचे बसा था 100 सांपों का परिवार
Zee Media Bureau|Updated: Jun 04, 2025, 11:52 PM IST
Share

शिवकुमार/शाहजहांपुर: जिले के एक गांव के मकान में सांपों का जखीरा मिलने से दहशत फैल गई है. यहां एक मकान में 100 से ज्यादा जहरीले सांप मिले हैं. फिलहाल सपेरे की मदद से सांपों को पकड़ लिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि सांप मकान के आसपास मौजूद हैं. पूरा मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र के मुडिया कला गांव का है.

घर की सफाई करते हुए निकला सांपों का जखीरा
मुडिया कलां गांव के निवासी सरवन कुमार अपने घर की सफाई कर रहे थे. तभी एक ड्रम के नीचे से अचानक एक सांप निकल आया. जब सरवन कुमार ने ड्रम हटाए तब उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. ड्रम के नीचे बने गड्ढे में 100 से ज्यादा जहरीले सांपों का जखीरा मौजूद था. जिसके बाद सांप घर के अंदर फैलना शुरू हो गए. पड़ोसियों में भी अफरा तफरी मच गई.

घर की एक महिला ने बताया कि जहां सांप निकले उसी के पास घुसलखाना है जहां सब लोग नहाते धोते हैं. वहीं पास में ही ईंटों का चट्टा लगा है जिसके नीचे सांप का कुनबा निकला है. 

पड़ोसियों में भी फैली सांपों की दहशत
आनन फ़ानन में एक सपेरे को बुलाया गया, जिसकी मदद से सांपों को पकड़ा गया. आशंका जताई जा रही है कि घर के आसपास अभी कई और सांप मौजूद हैं, जिसके चलते आसपास के घरों में दहशत फैली हुई है. फिलहाल पकड़े गए सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है. घर की सफाई की जा रही है और लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: यूपी का 'नाग लोक'! इस गांव में तीसरे दिन भी सांप निकलने का सिलसिला जारी, वन विभाग भी हैरान

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: मेरठ में एक ही घर से निकले 52 सांप! दिल दहला देने वाली तस्वीर आई सामने, दहशत में मोहल्ले

 

 

Read More
{}{}