trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02729271
Home >>अजब गजब न्यूज़

प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी दो बच्चों की मां, मौके पर पहुंच गया पति, फिर जो हुआ....

Amethi Hindi News: एक सामान्य लगता परिवार अचानक से एक चौंकाने वाली घटना का केंद्र बन गया है. मोहल्ले में रहने वाले एक विवाहित व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पड़ोसी युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. इसके बाद फिर जो हुआ चर्चाओं का विषय बन चुका है.   

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Apr 26, 2025, 11:10 AM IST
Share

Amethi Latest News: एक व्यक्ति करीब रात में दो बजे अपने पत्नी के कमरे से जाता है तो जैसे वह कमरे का दरवाजा खोलता है वैसे ही उसके  पैरों तले ज़मीन खिसक गई, क्योंकि वहां पर अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया. यह दृश्य देखकर जब उसने विरोध किया. इसके बाद फिर थाने में गजब का हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. 

कहां की है ये घटना?
दरअसल ये मामला अमेठी में कोतवाली का बताया जा रहा है. जहां पर पिछली रात करीब दो बजे, जब पति को अपने घर में किसी अनजान शख्स की उपस्थिति का संदेह हुआ, उन्होंने तुरंत कमरे में जाकर देखा कि उनकी पत्नी पड़ोसी युवक के साथ मौजूद थी. स्थिति की गंभीरता को भांपते ही पति ने कमरे का दरवाजा बंद कर शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दी. इस खबर पर मोहल्ले के कई लोग भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए.

कोतवाली में हुआ समझौता
घटना के स्थल पर पुलिस के साथ आरक्षी अतुल ने स्थिति को संभाला. विधायकीय थाने में दोनों पक्षों को पीटा-पीट कर समझौते की ओर बढ़ाया गया. कोतवाल रवि सिंह ने बताया कि घटना का निपटारा कोतवाली के बाहर ही आपसी समझौते के तहत किया गया. दोनों पक्षों ने शांतिपूर्ण समाधान की इच्छा जताई.

प्रेम संबंध और विवाहिक जीवन में दरार
पति को पत्नी ने यह स्वीकार करते हुए बताया कि उनके बीच पहले से ही एक प्रेम संबंध चल रहा था. पत्नी ने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ी गई थीं और इस संबंध को लेकर वह गर्भवती भी है. इस खुलासे ने मोहल्ले में कई लोगों को सदमे में डाल दिया.

आगे की दिशा
समझौते के अनुसार पति ने अपनी पत्नी को छोड़ने का निर्णय लिया है, जिससे उनका वैवाहिक संबंध अब टूट चुका है. पत्नी, जिसने अपने प्रेम संबंध को लेकर सभी बातों को स्वीकार किया, अब अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई है. इस बीच, उनके दो बच्चों की देखरेख पति द्वारा की जाएगी. नगर में इस मामले पर मतभेदों की भरमार हो गई है और लोग इसे लेकर विभिन्न प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

सामुदायिक प्रतिक्रिया
इस चौंकाने वाली घटना ने पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गए हैं. पड़ोसियों और सामुदायिक लोगों के बीच भावनाओं का उबाल देखने को मिला है. कुछ लोग इस समझौते को वैवाहिक जीवन में पारदर्शिता के पहलू के रूप में देख रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसे नैतिक मूल्यों के उल्लंघन के रूप में कड़वा अनुभव कर रहे हैं. 

और पढे़ं: 

भांजे संग मामी फरार, पति घर पर करता रहा इंतजार, मेरठ के बाद मुजफ्फरनगर में कांड

सास संग भागा दामाद दबोचा गया, पुलिस को सुनाई कैसे परवान चढ़ी दोनों की लवस्टोरी

Read More
{}{}