trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02853993
Home >>अजब गजब न्यूज़

65 KM दूर प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, दोनों को रंगे हाथ पकड़ा, पहले मारा पीटा फ‍िर करा दी शादी

Amroha News: पांच साल से एक-दूसरे को प्‍यार कर रहे यह प्रेमी जोड़े चर्चा में आ गया है. शिवरात्रि मेले के दौरान अपनी प्रेम‍िका से मिलने पहुंचे प्रेमी को गांव वालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.  

Advertisement
LOVERS MARRIAGE IN AMROHA
LOVERS MARRIAGE IN AMROHA
Zee Media Bureau|Updated: Jul 24, 2025, 10:51 PM IST
Share

Amroha News: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. यूपी के शिव मंदिरों में भक्‍तों की भीड़ जुट रही है. इस बीच अमरोहा के आदमपुर में सावन शिवरात्रि के मेले में एक अनोखा प्रेम प्रसंग चर्चा में आ गया. 5 साल से चल रहे प्रेम संबंध का जब ग्रामीणों को पता चला तो प्रेम कहानी का अंत मंदिर में शादी के साथ हुआ. अपनी प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को गांव वालों ने पकड़ मंदिर में शादी करा दी. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव शीतला सराय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने 65 किलोमीटर दूर बाइक से पहुंचा. युवक की पहचान गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शीशोवाली निवासी प्रेम सिंह उर्फ लाला के रूप में हुई है. वह सावन शिवरात्रि के मौके पर लगे मेले में अपनी प्रेमिका सावित्री से मिलने पहुंचा था. मेला खत्म होने के बाद जब प्रेमी, प्रेमिका को छोड़कर जाने लगा तो ग्रामीणों और परिजनों ने उसे पकड़ लिया. 

पांच साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग 
मामला गरमाया तो गुरुवार को गांव में पंचायत बैठी जो करीब ढाई घंटे तक चली. पंचायत ने निर्णय लिया कि प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराई जाए. इसके बाद गांव के ही शिव मंदिर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ दोनों की शादी कराई गई. दोनों एक ही बिरादरी के हैं. इससे शादी में किसी तरह की रुकावट नहीं आई. बताया जा रहा है कि प्रेम कहानी की शुरुआत 5 साल पहले हुई थी जब प्रेमिका की बहन की शादी प्रेमी के गांव में हुई थी. उसी शादी में दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे प्रेम परवान चढ़ता गया. अब इस प्रेम कहानी का अंत गांववालों की मौजूदगी में विवाह के साथ हुआ. 

यह भी पढ़ें : थाने में सांड ने खेला चोर-पुलिस! चढ़ गया तीसरी मंजिल पर... नीचे उतरवाने के लिए चला 'मेगा ऑपरेशन'

यह भी पढ़ें : Agra News: आगरा में अजब चोर की गजब कारस्तानी, ट्रेन में बीजेपी नेता की मां की अस्थियां लेकर हुआ फुर्र, पुलिस भी रह गई दंग

Read More
{}{}