trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02792563
Home >>अजब गजब न्यूज़

भड़के दूल्हे ने दिया ऐसा अल्टीमेटम, जेठ को छुड़ाने दौड़ी-दौड़ी थाने पहुंच गयी दुल्हन, जानिए पूरा मामला

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले से अजब-गजब मामला सामने आया है. जहां शादी के दौरान ऐसी बात बिगड़ी की मामला थाने तक जा पहुंचा. पुलिस ने दूल्हे और उसके भाई को हिरासत में ले लिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jun 08, 2025, 09:48 PM IST
Share

संदीप कुमार/हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में शादी समारोह के दौरान हुआ विवाद कोतवाली तक पहुंच गया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के भाई व कई दोस्तों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद दूल्हा शादी की आगे की रस्में दोस्तों के थाने से छूटने के बाद करने पर अड़ गया. जिसके बाद दुल्हन थाने पहुंच गई और दूल्हे के दोस्तों को छोड़ने की गुहार लगाई.

यहां बिगड़ी बात
बांदा जिला निवासी विकास की शादी मौदहा कस्बे की रहने वाली युवती से तय हुई थी. शादी समारोह शहर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित था. बारात के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने डांस के वक्त नोट उड़ाने शुरू कर दिए. इसी दौरान मोहल्ले के युवक नोट उठाने लगे. तभी एक युवक को चोट लग गई, जिस पर उसने झगड़ा शुरू कर दिया और बात मारपीट तक पहुंच गई. 

गेस्ट हाउस में जमकर हुआ हंगामा
थोड़ी ही देर में एक पक्ष का युवक अपने कई साथियों के साथ गेस्ट हाउस पहुंचा और जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने दुल्हन के जेठ सहित दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक यवकों को हिरासत में ले लिया.बताया जा रहा है कि घटना के बाद दूल्हा भड़क गया और उसने शादी की बाकी रस्में पूरी करने से मना कर दिया. 

थाने पहुंचा मामला, शांति भंग में चालान
दूल्हे ने दोस्तों के वापस आने पर ही शादी की बात कही, जिसके बाद दुल्हन शादी के लिबास में ही कोतवाली पहुंच गई और बारातियों को छोड़ने की अपील की, हालांकि पुलिस ने सभी का शांति भंग की धाराओं में चालान करने के बाद में छोड़ दिया है. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें - Mathura News: पकड़ो...पकड़ो...20 लाख के हीरे की ज्वेलरी से भरा पर्स ले उड़ा बंदर, 'फ्रूटी' और 'चश्में' के लालच पर भी नहीं बनी बात

 

Read More
{}{}