Ayodhya News/प्रवेश कुमार: देश भले ही 75 वर्षो की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हो, लेकिन रामनगरी अयोध्या में एक ऐसा मोहल्ला है जहां आज तक बिजली की रोशनी नहीं पहुंची है. शनिवार को इस बस्ती के सैकड़ों लोग अपनी पीड़ा लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के आवास पहुंचे. वहां पर अपनी व्यथा सुनाई. लोगों ने बताया कि कई बार अधिकारियों से बिजली के लिए आवेदन किया, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला थाना कैंट क्षेत्र के तारापुर रजौली की मलिन बस्ती की है. जहां पर हालात बेहद दयनीय हैं. न तो यहां बिजली है, न ही सड़कें और न ही अन्य मूलभूत सुविधाएं. जगह-जगह जलभराव की समस्या ने लोगों का जीवन और भी कठिन बना दिया है. इन समस्याओं से परेशान होकर को मलिन बस्ती के सैकड़ों लोग समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के आवास पर पहुंचे. शिकायत सुनते ही सांसद अवधेश प्रसाद ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को फोन कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि बजट की कमी आती है तो वह अपनी सांसद निधि से खर्च वहन करेंगे. सांसद ने भरोसा दिलाया कि आज शाम तक बिजली पहुंचा दी जाएगी.
सपा सांसद ने ZEE MEDIA से इसके बारे में क्या कहा?
सांसद अवधेश प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज सुबह मुझे जानकारी मिली कि इस मोहल्ले में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति है. मैंने अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. जल्द ही मैं खुद वहां पहुंचूंगा और बिजली के साथ-साथ सड़क की स्थिति का भी जायजा लूंगा. इस दौरान सांसद ने मलिन बस्ती से आए बच्चों को मिठाई भी खिलाई, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे. अब इलाके के लोगों को उम्मीद है कि वर्षों पुरानी उनकी समस्याएं जल्द दूर होंगी और उन्हें भी रोशनी और सुविधा भरा जीवन मिलेगा.
और पढे़ं:
यूपी का एक ऐसा गांव जहां आजादी के 78 साल बाद भी 'अंधेरा', रोशनी के इंतजार में बूढ़ी हो गईं आखें