Bahraich Hindi News, राजीव शर्मा: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए युवकों के चोर बनने की खबरें तो आपने जरूर सुनी होंगी, लेकिन यूपी के बहराइच में एक युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए जुर्म का रास्ता चुन लिया. युवती जिस घर में झाडू-पोछा लगाने का काम करती थी. उसी घर में लाखों की चोरी कर डाली. हालांकि, पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा माजरा साफ हो गया.
क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, शहर के काजीपुरा निवासी शाहिद सगीर के घर चोरी हुई थी. इस वारदात को पड़ोस में रहने वाली युवती ने अंजाम दिया था. जब घटना की सूचना पुलिस को मिली तो जांच पड़ताल शुरू हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी की पहचान हो गई. पुलिस की माने तो आरोपी ने सोने-चांदी के जेवर के साथ ही 40 हजार की नगरी पर भी हाथ साफ किया था.
ब्वॉयफ्रेंड को दिलाई महंगी बाइक
पुलिस पूछताछ के दौरान मामले का पर्दाफाश हुआ. पूछताछ में पता चला कि वह जिस घर में साफ-सफाई का काम करती थी, वहीं पर 7 से 8 लाख रुपये की चोरी की. साथ ही मकान मालिक के घर की तिजोरी में रखे सोने-चांदी के लाखों के जेवर को भी साफ कर दिया. शातिर चोरनी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को 01 लाख 27 हजार रुपये की राइडर बाइक दिलाई.
गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड पहुंचे जेल
चोरी के बाद शहर के एक सर्राफा कारोबारी के पास सोने-चांदी के जेवरात बेच दिए. जब इस वारदात का खुलासा हुआ तो आरोपी पुलिस के साथ मौके पर जाकर खरीदार के दुकान की पहचान करवाई. फिर पुलिस ने चोरी के जेवर और कैश बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस ने चोर गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: टेंशन मत लो, नौकरी मिल जाएगी! रेलवे भर्ती के नाम पर लाखों की ठगी; अभ्यर्थी पहुंचे आरोपी के घर तो उड़े होश