Bahraich Latest News: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हैरान करने वाली लेकिन साहस और सूझबूझ से भरी खबर सामने आई है. खेत में काम कर रहे एक युवक को सांप ने डस लिया, मगर उसने जो किया वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला रिसिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां पर गांव के रहने वाले 33 वर्षीय युवक को खेत में काम करते वक्त अचानक अपने पैर में तेज जलन महसूस हुई. जब उसने नीचे देखा, तो एक सांप उसे डस चुका था. पर वह घबराया नहीं. उसने तुरंत नजर घुमाई और वही सांप खेत में नजर आ गया.
सांप को किया कैद
गांव के कुछ लोगों की मदद से सांप को बोरी में कैद कर लिया गया. इसके बाद उसको पहले स्थानीय अस्पताल और फिर रेफर कर बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया. लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली थी, वह सांप को बोरी में बंद होकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गया.
नजारा देख उड गए होश!
जैसे ही वह इमरजेंसी वार्ड पहुंचा और बोरी से सांप दिखाया, वहां मौजूद डॉक्टर और मरीजों के होश उड़ गए. वार्ड में कुछ पल के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मगर मेडिकल स्टाफ ने तुरंत स्थिति को काबू में किया और उसका इलाज शुरू हुआ.
डॉ. ने बताया कि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है, लेकिन उसे एहतियात के तौर पर 24 घंटे के लिए मेडिकल कॉलेज में निगरानी में रखा गया है. वहीं, पकड़े गए सांप को बाद में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया.
और पढ़ें: हमें माफ कर दीजिए...स्पाइडर-मैन और टेडी बियर की रील ने पहुंचाया हवालात, पुलिस ने दिखाया असली एक्शन!