अमित अग्रवाल/बदायूं: यूपी के बांदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां गोली लगने से एक युवक की संदिग्ध हालत में हुई मौत में पुलिस ने जांच की तो पूरा केस ही बदल गया. मृतक के परिजनों उसके दोस्तों पर हत्या का केस दर्ज कराया था. लेकिन जांच में मामला न केवल आत्महत्या का निकला बल्कि इसके पीछे की जो वजह निकलकर सामने आई, उसे जानकर पुलिस भी दंग रह गई.
सामने आई आत्महत्या की चौंकाने वाली वजह
दरअसल बदायूं के उसहैत थाना इलाके के कुंवरगांव का है. जहां 7 जून को युवक की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई थी. उसके तीन दोस्तों के खिलाफ परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन क्राइम सीन देखकर साफ लग रहा था कि मामला हत्या का नहीं आत्महत्या का है. पुलिस की जांच मे मामला आत्महत्या का निकला.
न्यूड फोटो नहीं भेजीं तो खुद को मार ली गोली
दरअसल 7 जून को अमित कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी. परिजनों की तहरीर पर उसके तीन दोस्तों तारा चंद्र, पप्पू और ज़ाफर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस को क्राइम सीन पर एक खोखा युवक की जेब में और एक तमंचे में मिला और एक कारतूस मिला उसका मोबाइल सीने पर रखा था.
युवक अपनी महिला मित्र से फोन पर अश्लील बातें करता था और उसकी नग्न तस्वीरों की मांग कर रहा था, जब महिला ने तस्वीरें नहीं भेजी तो उसने खुद को गोली मार ली.
कॉल डिटेल से खुला राज
पुलिस ने जब उसकी कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला की युवक अमित उन्नाव जिले की किसी महिला से बात करता था. जब महिला से संपर्क किया तो पता चला की उसकी दोस्ती अमित से फेसबुक से हुई थी और दोनों घंटो वीडियो कॉल पर बात करते थे. अमित महिला से अश्लील बातें करता था और नग्न वीडिओ और फोटो भेजने को दवाब बना रहा था. महिला ने मना किया तो उसने दवाब बनाने के लिए हवाई फायर किया.
महिला ने जब फिर भी अपनी नग्न तस्वीर नहीं भेजी तो उसने दोबारा फायर किया और खुद को गोली मार ली. महिला ने कई आवाज़ दी मगर अमित की तरफ से कोई आवाज़ नहीं आयी तो महिला ने कॉल काट दी. फिलहाल अमित के इस अजीब शौक ने उसकी जान ले ली लेकिन पुलिस के इस खुलासे से तीन बेगुनाह सालाखों के पीछे जाने से बच गए.
गोंडा में धरा गया नाबालिग से रेप का आरोपी, वारदात के बाद 1000 KM भागा, जानिए कैसे पकड़ाया