trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02771714
Home >>अजब गजब न्यूज़

सुनो! मैं बीमार हूं, बारात नहीं ला सकता, दूल्हे का अस्पताल से आया फोन, परिजन देखने पहुंचे तो उड़ गए होश

Barabanki Latest News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर शादी वाले दिन दूल्हा बारात ही लेकर नहीं आया. वजह जानकर सभी लोग हैरान हो गए.    

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Shailesh Yadav|Updated: Jul 05, 2025, 12:59 PM IST
Share

Barabanki Hindi News/नितिन श्रीवास्तव: घर शहनाइयों से गूंज रहा था, मंडप सजा हुआ था, मेहंदी लगे हाथों से दुल्हन अपने आने वाले जीवन के सपनों में खोई हुई थी. रिश्तेदारों की भीड़, घर में चहल-पहल और खुशियों का माहौल था. लेकिन जैसे ही वक्त बीता और बारात नहीं आई, दुल्हन के सारे अरमनों पर पानी फिर गया. जब मामले की वजह समाने आई तो सभी लोग हैरान हो गए.

कहां की है ये घटना?
बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कसरैलाडीह गांव की बताई जा रही है.  जहां पर लक्ष्मी की शादी रामनगर क्षेत्र के बिठौरा गांव निवासी लवलेश से तय हुई थी. दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी और परिवारों में भी सब तय हो चुका था. लेकिन ऐन मौके पर दूल्हे लवलेश ने शादी से इनकार कर दिया. उसका कहना था कि वह बीमार है और बारात लेकर नहीं आ सकता. 

दुल्हन के घर वाले पहुंचे अस्पताल
लक्ष्मी के परिजनों ने जब संपर्क किया, तो यही कहा गया कि दूल्हे की तबीयत खराब है. लड़की पक्ष के लोग तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां लवलेश एक बेड पर लेटा मिला. लेकिन उसकी हालत सामान्य थी, जिससे यह शक और पुख्ता हो गया कि बीमारी का बहाना सिर्फ शादी टालने के लिए बनाया गया है.

दुल्हन के पिता ने कहीं ये बात
परिवारवालों ने बताया कि लड़के वालों ने शादी से पहले एक लाख रुपये नकद और एक अपाची बाइक की मांग की थी. लक्ष्मी के पिता साहब दीन ने बताया कि उन्होंने महीनों से शादी की तैयारियां की थीं. रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ था, खानपान और साज-सज्जा पर खर्च किया गया था. बेटी के हाथों में मेहंदी लग चुकी थी, मगर बारात नहीं पहुंची. 

घटना की सूचना रात में पुलिस को दी गई। पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। अब साहब दीन का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। तीन बहनों में सबसे छोटी लक्ष्मी का सपना एक ही दिन में टूटकर बिखर गया.

और पढे़ं:  

चलते-चलते अचानक मुंह के बल धड़ाम से गिरा.... और फिर कभी नहीं उठा, सीसीटीवी देख हक्के-बक्के रह गए लोग

साहब! मैं जिंदा हूं... पत्नी ने किया मृत घोषित, डीएम के सामने पेश होकर लगाई इंसाफ की गुहार
 

Read More
{}{}