Hapur Hindi News/अभिषेक माथुर: निकाह की सजी हुई महफ़िल जैसे ही "कबूल है... कबूल है... कबूल है" की गूंज से गूंज उठी, माहौल में खुशी की लहर दौड़ गई. रस्म के मुताबिक छुहारे की पोटली बांटी जानी थी. लेकिन इस बार ये मीठा रिवाज़ कड़वाहट में बदल गया. घराती और बाराती पोटली लूटने को ऐसे भिड़े जैसे जंग का एलान हो गया हो.
क्या है पूरा मामला?
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव पोपाई में एक निकाह समारोह के दौरान जमकर बवाल हो गया, जैसे ही दूल्हे ने निकाह कबूल किया, वैसे ही छुआरे की पोटली बांटने की रस्म शुरू हुई, लेकिन यह रस्म झगड़े की वजह बन गई. पोटली लूटने को लेकर घराती और बाराती आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. कुर्सियां चलीं, लाठी-डंडे निकले और शादी का माहौल देखते ही देखते रणभूमि में बदल गया.
पुलिस नें संभाला मोर्चा
इस झगड़े में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में मोहसिन, गुफरान, इमरान, रिफाकत और कासिम शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
दो बहनों की थी शादी
बताया जा रहा है कि गांव पोपाई निवासी जमशेद की दो बेटियों की शादी थी, जिनमें एक बारात हापुड़ के दौताई गांव से और दूसरी मेरठ से आई थी. शादी की रस्में चल रही थीं, लेकिन छुआरे की पोटली बांटने के दौरान अचानक छीना-झपटी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई.पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमले की तहरीर दी है. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.
और पढे़ं:
Meerut News: मेरठ में दिनदहाड़े कांड, दबंगों ने दुल्हन को डोली से उठाया, दूल्हे को भी नहीं बख्शा