trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02630493
Home >>अजब गजब न्यूज़

समझ नहीं आया तो पिता ने बेटे से पूछा बिल में कितने रुपये लिखे हैं....7.33 करोड़ शब्द सुनते ही परिवार के होश फाख्ता

Basti News: आपके घर में पंखा-बल्ब जलता है तो आपके घर के बिजली का बिल कितना आ सकता है,इसका अंदाजा तो आप लगा ही सकते है. बस्ती में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक गरीब आदमी को .. 

Advertisement
Basti news
Basti news
Preeti Chauhan|Updated: Feb 04, 2025, 07:55 AM IST
Share

राघवेंद्र सिंह/बस्ती: यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा सामने आया है. मोलहु नाम के गरीब किसान को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया, जिसे देखने के बाद मोलहु चकरा गया. उस का दिल जोर जोर से धड़कने लगा. इस भारी-भरकम बिल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. मोलहु ने कहा कि जितना बिजली का बिल आया है उतनी उस की पूरी प्रॉपर्टी बेच कर भी बिल नहीं चुका सकता है. इस भारी-भरकम बिल से पूरा परिवार सदमे में है..

पूरी प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल नहीं जमा कर सकते-पीड़ित परिवार

आप को बता दें बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव के मोलहु ने 2014 में एक किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया, उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनका बिजली का बकाया 75 हजार बकाया आया था और एक महीने बाद उनका बिल 7 करोड़ 33 लाख आ गया, जब हमको करोड़ों के बकाया बिल के बारे में बताया गया तो चक्कर आ गया. बिजली का बिल सुनकर मेरा हार्ट अटैक आने वाला है, मेरी एक लड़की है उस की शादी कौन करेगा, 7 करोड़ से ज्यादा बिजली का बिल आया है हमारी पूरी प्रॉपर्टी बिक जाए तो भी बिल नहीं जमा कर सकते.

बिजली के बिल से पूरा परिवार परेशान

मोलहु के बेटे ने बताया कि गांव ने बिजली वाले चेक करने आए थे जब मेरे पिता के रजिस्टर्ड नम्बर से बिजली का बिल चेक किया तो बताया कि आप का बकाया बिल 7.33 करोड़ है, इस को जल्दी जमा करें. करोड़ों का बिजली बकाया बिल सुन कर होश उड़ गया, पिछले महीने 75 हजार के करीब बकाया था, जिला मैसेज भी मोबाइल पर आया था, एक महीने बाद ही बिजली का करोड़ों का बिल आ गया. मेरी माता जी को जब पता चला तो उनकी भी तबियत खराब हो गई, हमने इस की शिकायत दर्ज कराई कि हमारे घर एक किलोवाट का कनेक्शन है, पंखा-बल्ब जलता है करोड़ों का बिल हम कैसे जमा कर पाएंगे, लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है. हम लोग काफी परेशान है. एक सामान्य आदमी इतना बिल कैसे जमा कर पाएगा.

क्या बोले अधीक्षण अभियंता

वहीं इस मामले पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. हरैया के एक्सईएन को सूचना दी गई है. जल्द ही बिजली का बिल ठीक कर दिया जाएगा.

Read More
{}{}