Bijnor News: शादी की पूरी तैयारी हो चुकी है. दुल्हन भी सज-सवर पर होने वाले दूल्हे का इंताजार कर रही थी. हर तरफ खुशी का माहौल बन चुका था. यहां तक भी लगभग रिश्तेदार भी सभी आ चुके थे. बताया जा रहा है कि बारात सुबह 11 बजे तक आ जाना की बात हुई थी, जब बारात नहीं आई तो परिजनों ने फोन किया. तब दूल्हे के परिवार वालों ने कहा कि शाम तक बारात आ जाएगी, लेकिन बाद में पता चला कि दूल्हे को पुलिस उठा ले गई.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला बिजनौर के थाना क्षेत्र श्यामीवाला गांव की बताई जा रही है. जहां पर दिव्यांग खुर्शीद अहमद ने अपनी बेटी साजिया परवीन का रिश्ता गांव खेड़की के रिहान पुत्र दीन मोहम्मद से तय हुआ था. जिसके तहत 2 अगस्त को दोनों की शादी होनी थी, लेकिन बारात लाने से पहले ही दूल्हे को पुलिस उठा ले गई. जिसके बाद दिव्यांग खुर्शीद अहमद ने अपने होने वाले दामाद, उसके पिता और बिचौलिया के खिलाफ थाना मंडावली मुकदमा दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई.
क्यों उठा ले गई दूल्हे को पुलिस?
बताया जा रहा है कि होने वाले दूल्हे की पहले से ही किसी युवती के लिव इन रिलेशन में रहा है. युवती ने उस पर पहले से ही थाने में कदमा दर्ज कराया था. ये वजह है कि पुलिस उसको उठाकर ले गई. आरोप है कि शादी की बात उन्होंने जानबुझकर छुपा कर रखा. वहीं इस मामले में दुल्हने ने पिता दिव्यांग खुर्शीद अहमद ने बताया कि शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. टेंट, खाना, दहेज, सजावट सब कुछ हो चुका था. अब इसका खर्चा कौन देगा. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि ढाई लाख रुपये नकद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की.
और पढे़ं: