trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02828508
Home >>अजब गजब न्यूज़

तुरंत बारात लेकर निकलो.. मंडप में दुल्हन ने दूल्हे को लगाई फटकार, दहाड़ सुन कांप उठे नाचते-गाते बाराती!

Aligarh Latest News: अलीगढ़ में एक शादी समारोह की घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है. शादी के मंडप में ही दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और दूल्हे से साफ-साफ कह दिया कि तुरंत बारात लेकर यहां से निकल जाओ. यह सुनकर नाचते-गाते बाराती सन्न रह गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jul 06, 2025, 01:54 PM IST
Share

Aligarh Hindi News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ऐसा विवाह विवाद सामने आया, जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया. जहां पर दुल्हन ने फेरे के समय ही शादी से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन के इनकार के बाद बरात में अफरा-तफरी मच गई. रिश्तेदार, घरवाले और गांव वाले उसे मनाने में जुट गए, लेकिन दूल्हन ने दो टूक कह दिया कि मैं अपने भविष्य से कोई समझौता नहीं कर सकती. और तुरंत यहां से बारात लेकर निकल जाओ. 

कहां का है मामला?
अलीगढ़ जिले के गंगीरी थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. जहां पर क दुल्हन ने दूल्हे की विकलांगता और कम पढ़ाई का हवाला देते हुए फेरे के वक्त ही शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन मिथलेश ने बताया कि दूल्हा  सिर्फ पांचवीं पास है और एक पैर से विकलांग भी है.

दुल्हन के इनकार के बाद बरात में हड़कंप मच गया. रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अड़ी रही. इसके बाद दूल्हे के लिए दूसरी लड़की की तलाश शुरू हुई, मगर दूल्हा ने उस लड़की को नापसंद कर दिया. हैरानी तब हुई जब तीसरी लड़की से शादी की तैयारी शुरू हो गई, लेकिन वह मात्र 13 साल की नाबालिग निकली. कुछ जागरूक लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची, लेकिन तब तक दूल्हा और बराती गांव छोड़कर फरार हो चुके थे.

थाना हरदुआगंज के एसओ  ने बताया कि पहले बरात को बंधक बनाने की सूचना मिली थी, जो झूठी निकली. इसके बाद नाबालिग लड़की से शादी कराने की जानकारी मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला. नाबालिग की शादी नहीं होने दी जाएगी. गांव में यह मामला 5 जुलाई को भी पंचायत में चर्चा का विषय बना रहा, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका.

और पढे़ं: 

सुनो! तुम मेरे पति बनने लायक नहीं हो... मंडप में गूंजी दुल्हन की दहाड़, सुनकर सन्न रह गए नाचते-गाते बाराती

 

Read More
{}{}