trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02803261
Home >>अजब गजब न्यूज़

सुनो! तुम मेरे पति बनने लायक नहीं हो... मंडप में गूंजी दुल्हन की दहाड़, सुनकर सन्न रह गए नाचते-गाते बाराती

Prayagraj Latest News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक शादी समारोह की घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है. शादी के मंडप में दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. जब इसकी वजह सामने आई तो सभी लोग हैरान रह गए.   

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jun 24, 2025, 06:58 PM IST
Share

Prayagraj Hindi News: सजा-धजा शादी का मंडप, रंग-बिरंगी लाइटें, ढोल-नगाड़ों की थाप और रस्मों की रौनक... सब धरा का धरा रह गया. अचानक सबकुछ बिखर गया, जब होने वाली दुल्हनिया ने होने वाले दूल्हे से कहा.. सुनो! तुम मेरे पति बनने लायक नहीं हो. ये कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज  में हुई एक शादी समारोह की हकीकत है. जहां एक दुल्हन ने मंडप पर पहुंचते ही शादी से इनकार कर दिया. इसकी वजह भी बेहद चौंकाने वाली है. आइये आपको डिटेल में इस चौंका देने वाले घटनाक्रम के बारे में बताते हैं... 

कहां का है मामला?

दरअसल, ये मामला फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां मध्य प्रदेश के इंदौर से बारात आई थी. दुल्हन जैसे ही द्वारचार की रस्म से पहले दूल्हे के चेहरे से सेहरा हटाकर उसे देखती है, तो गुस्से से आगबबूला हो जाती है और साफ कह देती है कि वह इस उम्रदराज दूल्हे से शादी नहीं करेगी. इसके बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच जाती है.

दूल्हा बदलने का आरोप, बुलानी पड़ी पुलिस

दुल्हन पक्ष का आरोप था कि उन्हें किसी और युवक की फोटो दिखाई गई थी, लेकिन सेहरा पहनकर कोई और, उम्र में काफी बड़ा व्यक्ति बारात लेकर पहुंच गया. आरोप लगाया गया कि यह जानबूझकर किया गया धोखा है. मामले ने तूल पकड़ा तो मौके पर यूपी 112 और फूलपुर थाना पुलिस को बुलाना पड़ा. घंटों तक चली पंचायत में कोई हल नहीं निकल सका. हालांकि, दुल्हन पक्ष ने इस मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं दी.

बिना दुल्हन लौट गई बारात

दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया, जिससे बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा. दुल्हन के परिवार ने इंसानियत दिखाते हुए बारातियों को रात का भोजन कराया और सुबह इंदौर रवाना कर दिया. इस पूरी घटना से गांव और आसपास के इलाके में दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा. लोग यह जानकर हैरान थे कि कैसे आज के दौर में भी फोटो और पहचान की पुष्टि किए बिना शादी तय कर दी जाती है.

और पढे़ं:  

मेरी तबीयत सही नहीं है... सुनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, फिर परिजनों ने किया वो हाल पूरे जिले में हो रही चर्चा

नहीं! अब मैं इससे शादी नहीं करूंगी.... द्वारचार पर खुली दूल्हे की पोल, खाली हाथ लौटी बारात

Read More
{}{}