trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02762921
Home >>अजब गजब न्यूज़

मेहंदी रची हथेलियों से सजी थी दुल्हन, डोली की जगह उठी अर्थी, सन्न रह गए नाचते-गाते बाराती

Kannauj Hindi News: घर में शादी थी. परिवार वाले शादी के आयोजन में व्यस्त थे और हर ओर खुशियों की रौनक थी. मेहमान भी आ चुके थे, लेकिन यह खुशी कुछ ही पलों में मातम में बदल गई.  

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: May 18, 2025, 01:02 PM IST
Share

Kannauj Latest News/प्रभाम श्रीवास्तव: बारात आने वाली थी. पूरा परिवार बारातियों की तैयारियों में जुटा हुआ था. चारों ओर खुशी का माहौल बना हुआ था. दूल्हा भी बारात लेकर अपनी दुल्हन को विदा कराने के लिए निकल चुका था. लेकिन बीच रास्ते में ही एक फोन आया, जिसे सुनकर दूल्हे के रोंगटे खड़े हो गए. बारातियों के अरमानों पर जैसे पानी फिर गया. 

कहां का है मामला?
उत्तर प्रदेश के कन्नौज के  गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव किश्वापुर में यह हृदयविदारक घटना घटी, जब बारात आने से कुछ ही देर पहले दुल्हन रिंकी की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

मेहंदी लगे हाथों से सजी थी दुल्हन
महेश बाथम की बेटी रिंकी की शादी उमर्दा गांव के राहुल से तय हुई थी. शनिवार को जब दूल्हे की बारात सुखी गांव से रवाना हो चुकी थी, तभी रिंकी को अचानक पेट में तेज़ दर्द उठा. परिवार वालों ने आनन-फानन में पास के एक निजी क्लीनिक में ले जाकर उसका इलाज कराया, जहां झोलाछाप डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन और दवाइयां दीं. लेकिन इलाज के कुछ ही देर बाद रिंकी की हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई.

सरकारी अस्पताल पहुंचने से पहले टूटा सांसों का सिलसिला
परिजन रिंकी को तुरंत गुरसहायगंज स्थित सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान दूल्हा और बारात रास्ते में ही थे. जब दूल्हे राहुल को इस घटना की जानकारी मिली, तो वह तुरंत बारातियों समेत लौट गया. बाद में वह किश्वापुर पहुंचकर रिंकी के परिजनों से मिला और शोक संवेदना जताई.

परिजनों का आरोप 
दुल्हन के पिता महेश बाथम ने निजी डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गलत इंजेक्शन और दवा देने से उनकी बेटी की जान गई. घटना के बाद आरोपी चिकित्सक क्लीनिक बंद कर फरार हो गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की
गुरसहायगंज थाना प्रभारी  ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने कहा कि यदि चिकित्सक की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

और पढे़ं: 

सुहागरात के अगले दिन टूट गया दूल्हे का सपना, फूट-फूटकर रोया परिवार, 2 महीने बाद लौटी थी दुल्हन

दूल्हे को भारी पड़ी साली से जूता चुराई रस्म पर कमेंटबाजी! घर की चौखट से खाली हाथ लौटी बारात

Read More
{}{}