Kannauj Hindi News: जहां एक ओर शादी के दिन हर लड़की अपनी नई जिंदगी के सपनों को सजाए बैठी होती है, वहीं कन्नौज जिले में एक बेटी के अरमान चकनाचूर हो गए. द्वारचार के दौरान ही दूल्हे की अजीब हरकतों ने माहौल को ऐसा बिगाड़ा कि बात थाने तक जा पहुंची, और आखिरकार बरात बिन दुल्हन लौट गई.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला कन्नौज के नादेमऊ क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. जहां पर एक शादी समारोह उस वक्त विवाद का कारण बन गया जब दूल्हा द्वारचार के दौरान नशे में अजीब हरकतें करने लगा. इसके बाद वर और वधू पक्ष में जमकर कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा.
जानकारी के अनुसार
सत्येंद्र सिंह ने अपनी बेटी की शादी औरैया जिले के थाना बिधूना के एक गांव के सत्यपाल सिंह उर्फ सत्तू से तय की थी. जब 24 मई को बारात धूमधाम से पहुंची थी. लेकिन द्वारचार की रस्म के दौरान दूल्हा नशे में धुत था और अजीब हरकतें कर रहा था, जिसे देखकर महिलाएं घबरा गई और घरवालों को जानकारी दी.
हत्या का आरोपी निकला दूल्हा!
इसी बीच लड़की पक्ष को यह भी पता चला कि दूल्हे पर अपने गांव के ही एक युवक की हत्या का आरोप है और वह इस मामले में मुख्य अभियुक्त है. यह सुनते ही वधू पक्ष में हड़कंप मच गया और दोनों पक्षों के बीच तनातनी शुरू हो गई.
पुलिस को संभाला पड़ा मौर्चा
स्थिति को बिगड़ते देख किसी ने यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. नादेमऊ चौकी प्रभारी देवी सहाय वर्मा मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, जिसके बाद शादी की रस्में दोबारा शुरू की गई.
बारात बिना दुल्हन लौट गई वापस
हालांकि, मामला तब फिर से गरमा गया जब जेवरात कम होने की बात सामने आई. इसी दौरान वर पक्ष के लोग मौका देखकर जेवर और अन्य सामान लेकर वहां से चुपचाप निकल गए. इस धोखाधड़ी से लड़की पक्ष आक्रोशित हो उठा, और आखिरकार बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.चौकी प्रभारी का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई भी प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.