trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02852077
Home >>अजब गजब न्यूज़

थाने में घुसा सांड, चढ़ गया तीसरी मंजिल पर... पुलिस वालों को खूब छकाया, शुरू हुआ 'मेगा ऑपरेशन'

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं की उझानी कोतवाली में उस वक्त पुलिसकर्मियों और फरियादियों में हड़कंप मच गया जब कोतवाली की तीसरी मंजिल पर एक भारी भरकम सांड चढ़ गया. 

Advertisement
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jul 25, 2025, 03:52 PM IST
Share

बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं के उझानी कोतवाली परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक कोतवाली की इमारत में तीसरी मंजिल की छत पर पहुंच गया. ऐसा नहीं की किसी ने सांड को कोतवाली परिसर में दाखिल होते देखा नहीं था. कोतवाली में आते जाते लोगों को लगा कि सांड वैसे ही घुस आया है और खुद -ब- वापस निकल जाएगा. लेकिन फिर अचानक शोर मचने लगा कि कोतवाली की तीसरी मंजिल पर सांड चढ़ आया है. 

सांड को उतारने के लिए बुलाई नगर पालिका और पुशपालन टीम
तुरंत ही पशुपालन और नगर पालिका की टीम को इस बारे में सूचित किया गया. मौके पर कई टीम पहुंची और सांड को सुरक्षित तीसरी मंजिल से नीचे उतारने के लिए घेराबंदी की गई. लेकिन सांड के व्यवहार को देखते हुए ये आसान नहीं था. क्योंकि भारी भरकम सांड के साथ जबरदस्ती करने से हादसा हो सकता है. जिसमें सांड और रेस्क्यू टीम दोनों को ही खतरा था.  

सांड को बेहोश कर नीचे उतारा गया
ऐसे में पशु चिकित्सों ने फैसला किया कि सांड को बेहोश करके ही तीसरी मंजिल से नीचे उतारा जा सकता है. इसलिए पशु चिकित्सों ने सांड को ट्रैंक्विलाइजर (बेहोशी का इंजेक्शन) देकर आंशिक रूप से बेहोश किया. इसके बाद रस्सियों के सहारे सांड को तीसरी मंजिल से नीचे उतारा गया. हालांकि इस दौरान सांड को हल्की फुल्की चोटें भी आईं लेकिन वो कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगी. 

सांड का रेस्क्यू सोशल मीडिया पर वायरल 
सांड को तीसरे मंजिल से नीचे उतारने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. भारी भरकम सांड को कोतवाली की तीसरी मंजिल पर देख लोगों को हैरानी हो रही है कि आखिर वो ऊपर चढ़ा कैसे. तो आपको बता दें कि सांड कोतवाली की सीढ़ियों से चढ़कर इमारत की छत पर जा पहुंचा था. खैर शुक्र इस बात का रहा है, इस पूरी घटना के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और सांड भी सकुशल तीसरी मंजिल से नीचे उतार लिया गया. 

ये भी पढ़ें: रजनीकांत को दे तमाचे, दे तमाचे... सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की तहसील में पिटाई का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2852222","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"थाने में घुसा सांड, चढ़ गया तीसरी मंजिल, फरियादी और पुलिसवालों में मचा हड़कंप, देखे कैसे हुआ रेस्क्यू","timestamp":"2025-07-23 17:09:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Viral Video: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के उझानी कोतवाली परिसर में एक सांड थाने की तीसरी मंजिल तक जा पहुंचा. सांड को छत पर देख पुलिसवालों और फरियादियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पशुपालन विभाग और नगर पालिका को बुलाया गया. इसके बाद बड़ी मुश्किल से सांड को बेहोश कर रस्सियों की मदद से थाने की तीसरी मंजिल से नीचे लाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

\n","playTime":"PT28S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/2307ZUP_BDN_BULL.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/badaun-video-viral-of-bull-climbing-on-third-floor-of-police-station-watch-rescue-operation/2852222","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/07/23/00000004_1.jpg?itok=MO909POG","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2852222","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"थाने में घुसा सांड, चढ़ गया तीसरी मंजिल, फरियादी और पुलिसवालों में मचा हड़कंप, देखे कैसे हुआ रेस्क्यू","timestamp":"2025-07-23 17:09:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Viral Video: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के उझानी कोतवाली परिसर में एक सांड थाने की तीसरी मंजिल तक जा पहुंचा. सांड को छत पर देख पुलिसवालों और फरियादियों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पशुपालन विभाग और नगर पालिका को बुलाया गया. इसके बाद बड़ी मुश्किल से सांड को बेहोश कर रस्सियों की मदद से थाने की तीसरी मंजिल से नीचे लाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

\n","playTime":"PT28S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/2307ZUP_BDN_BULL.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/badaun-video-viral-of-bull-climbing-on-third-floor-of-police-station-watch-rescue-operation/2852222","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/07/23/00000004_1.jpg?itok=MO909POG","section_url":""}