Bijnor Hindi News/राजवीर चौधरी: खुशियों से भरी एक शादी उस वक्त तनाव और अफरातफरी में बदल गई, जब एक महिला ने खाने की कमी की शिकायत कर दी. शिकायत क्या थी, जैसे आग में घी पड़ गया. बात इतनी बढ़ गई कि मामूली कहासुनी हाथापाई में बदल गई. चंद मिनटों में ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और फिर जो हुआ, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. लात-घूंसे, लाठी-डंडे और जो हाथ में आया, सब चलने लगा. अफरातफरी के बीच तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. किसी का कान फट गया, तो किसी का हाथ सूजकर नीला पड़ गया.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरी पीर की बताई जा रही है. जहां पर शादी समारोह के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब खाना खत्म होने पर एक महिला ने खाने की मांग कर दी. इस छोटी-सी बात ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और तू-तू, मैं-मैं मारपीट में बदल गई.
वायरल हुआ हैरान कर देने वाला वीडियो
दोनो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे और लाठियां चलीं, जिससे एक ही पक्ष के करीब तीन लोग घायल हो गए. किसी का कान फट गया तो किसी का हाथ बुरी तरह सूज गया. सभी घायल ग्राम मसीत के निवासी बताए जा रहे हैं. इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लोग हैरान हैं कि महज खाने की शिकायत पर इतना बड़ा बवाल हो गया.
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. एक खुशी का मौका कैसे हिंसा में बदल गया, यह सोचकर हर कोई सन्न है. और जिले में चर्चाओं का विषय बन गया.
और पढे़ं:
न डॉक्टर थे, न बिजली, तड़प-तड़प कर दो नवजातों ने तोड़ा दम, खुल गई स्वास्थ्य विभाग की पोल