Auraiya Cobra Nevla Fight: सांप और नेवले के बीच 36 का आंकड़ा रहता है. आमना-सामना होते ही दोनों एक दूसरे से भिड़ जाते हैं. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में भी बीच सड़क सांप और नेवले की फाइट हो गई. ब्लैक कोबरा व नेवले की फाइट देखकर रास्ते से गुजरते लोग सहम गए. गाड़ियां भी जहां की तहां ठहर गईं.तो वहीं कुछ राहगीर कोबरा व नेवले की फाइट का वीडियो भी बनाने लगे. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सांप-नेवला की लड़ाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ब्लैक कोबरा और नेवले की फाइट का यह वीडियो औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र की बरमूपुर नहर पटरी का बताया जा रहा है. जिसमें सड़क पर एक किंग कोबरा बैठा हुआ दिख रहा है. वह बीच सड़क फन फैलाए बैठा दिखाई दिया. जिसे देखकर कार बाइक सवार हर कोई ठहर गया. कुछ लोग सांप की तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में भी कैद करते हुए नजर आए.
सांप पर नेवले का हमला
बीच सड़क पर बैठा सांप चौकन्ना दिख रहा था, दरअसल रोड के किनारे झाड़ियों में नेवला छिपकर बैठा था. जैसे ही कोबरा झाड़ियों की ओर बढ़ा नेवले ने माकूल स्थिति समझी ब्लैक कोबरा पर हमला शुरू कर दिया. कोबरा ने भी उसका सामना करने की कोशिश की लेकिन नेवले ने पलक झपकते ही सांप को अपने शिकंजे में कस लिया. इसके बाद झाड़ियों में खींच ले गया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
चर्चा का विषय बना मामला
फिलहाल कुछ देर की फाइट से सड़क पर दोनों ओर आवागमन थम गया. जब नेवला और कोबरा डालते हुए खेतों में चल गए. तब लोगों ने राहत की सांस ली और आवागमन चालू हो सका. सोशल मीडिया पर इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
सांप-नेवला दुश्मनी
बता दें सांप और नेवले को एक दूसरे का दुश्मन माना जाता है. सांप को देखते ही नेवल आगबबूला हो जाता है. कहा जाता है कि इसकी वजह है कि सांप कई बार उसके बच्चों को खा जाता है. वहीं नेवला सांप से ज्यादा फुर्तीला होता है और उसके शरीर में ऐसा तंत्र होता है जो सांप के ज़हर से उसे कुछ हद तक बचाता है. इसीलिए वो बिना डरे सांप पर अटैक कर देता है.