trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02827615
Home >>अजब गजब न्यूज़

आते हुए किसी ने देखा तो नहीं... प्रेमिका से पूछते ही रेस्टोरेंट में मचा कोहराम, गूंज उठी चीख-पुकार, कई लोग पहुंच गए अस्पताल

Bijnor Latest News: बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने रेस्टोरेंट गया था. तभी वहां ऐसा हंगामा हुआ कि पूरा रेस्टोरेंट चीख-पुकार से गूंज उठा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jul 05, 2025, 03:08 PM IST
Share

Bijnor Hindi News:  प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात उस वक्त बवाल में बदल गई, जब दोनों रेस्टोरेंट में एक टेबल पर शांतिपूर्वक बैठे थे कि अचानक युवती के परिजन और उसका भाई वहां पहुंच गए. अगले ही पल माहौल पूरी तरह बदल गया. रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई. लोग समझ ही नहीं पाए कि अचानक क्या हो गया. कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक हालात बिगड़ चुके थे.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला चांदपुर के ढाली बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट की बताई जा रही है. जहां पर गांव का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. दोनों टेबल पर बैठे ही थे कि युवती के परिजन और उसका भाई वहां आ धमके और देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया. परिजनों ने युवक की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद चारों तरफ चीख सुनाई देने लगी.

रेस्टोरेंट मालिक के बीच कहासुनी
बताया जा रहा है कि युवती के परिजनों ने रेस्टोरेंट में ही उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी, जिसका रेस्टोरेंट मालिक और कर्मचारियों ने विरोध किया. इस पर युवती पक्ष और रेस्टोरेंट मालिक के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे और सरिए तक चल गए.

कई पहुंचे अस्पताल
मारपीट में युवती पक्ष के तीन और रेस्टोरेंट पक्ष के दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. मामले की जानकारी मिलते ही कस्बे के व्यापारी भी कोतवाली पहुंच गए और रेस्टोरेंट मालिक के समर्थन में प्रदर्शन किया.

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की पड़ताल कर रही है.

और पढे़ं: 

बाहर निकलो, भाग नहीं सकते... धड़ाधड़ होटल का दरवाजा पीटता रहा पति, फिर नजारा देखकर कांप उठे लोग!

भागो... मेरे वो आ गए! दरवाजा धड़ाधड़ पीटता रहा पति, नई नवेली दुल्हन के कारनामे से गांव में मच गई खलबली

Read More
{}{}