अभिषेक माथुर/हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ग्राहक को सावन के माह में पनीर टिक्का रोल का ऑनलाइन ऑर्डर करना काफी महंगा पड़ गया. ग्राहक का जब ऑर्डर उस तक पहुंचा, तो उसकी डिश ही बदल गई. पनीर टिक्का रोल की जगह, उसे डिलीवरी बॉय एग रोल पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि यह गलती रेस्टोरेंट की ओर से हुई, जिसके द्वारा पनीर टिक्का रोल बनाने की जगह, एग रोल बनाकर भेज दिया गया. अब इस पूरे मामले में खाद्य विभाग ने रेस्टोरेंट से खाने के नमूने लिये हैं और ग्राहक की शिकायत पर स्विगी कंपनी को भी नोटिस भेजा है.
पनीर की जगह भेज दिया एग रोल
हापुड़ में माता मोहल्ला में रहने वाले व्यापारी माधव माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने सोमवार की देर शाम को स्विगी कंपनी पर ऑनलाइन डबल पनीर टिक्का काठी रोल का ऑर्डर क्लाउड किचन से किया था. यहां मेरठ रोड पर गांधी विहार कालौनी में घर में ही संचालित क्लाउड किचन के द्वारा डबल पनीर टिक्का काठी रोल का ऑर्डर मिलने के बावजूद भी उसके द्वारा एग रोल बनाकर स्विगी के डिलीवरी बॉय को दे दिया गया.
पैकेट खोलकर देखा तो उड़े होश
जब ग्राहक माधव माहेश्वरी तक उनका ऑर्डर पहुंचा और उन्होंने उसे खाने के लिए खोलकर देखा, तो उनके होश उड़ गये. माधव माहेश्वरी ने बताया कि सावन के माह में उन्हें पनीर टिक्का रोल की जगह एग रोल भेज दिया गया, इसका अहसास उन्हें तब हुआ, जब रोल से एग की स्मैल आ रही थी. खोलकर देखा, तो पूरा रोल एग से बना हुआ था. इसकी शिकायत उन्होंने स्विगी के साथ-साथ क्लाउड किचन रेस्टोरेंट और खाद्य विभाग से की.
खाद्य विभाग ने लिया एक्शन, रेस्टोरेंट ने मानी गलती
खाद्य विभाग की टीम ने व्यापारी की शिकायत पर एक्शन लेते हुए क्लाउड किचन सेंटर से खाद्य सामग्री के नमूने लिये हैं और स्विगी कंपनी को भी नोटिस भेजा है. हालांकि इस पूरे मामले पर क्लाउड किचन सेंटर ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा है कि पनीर टिक्कर काठी रोल की जगह गलती से एग रोल की डिश तैयार हुई, जो व्यापारी तक पहुंच गई. फिलहाल, इस पूरे मामले में खाद्य विभाग अपनी कार्रवाई में जुट गया है.