trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02813088
Home >>अजब गजब न्यूज़

चलो निकलो अब देवर के साथ रहूंगी...पांचवीं शादी के बाद पति को घर से निकाला, महिला का असली रूप देख दंग रह गए लोग

Fatehpur News: फतेहपुर में पांच शादी के बाद एक महिला का राज खुला तो सच्‍चाई जानकर आसपास के लोगों के होश उड़ गए. पांचवां पति दर-दर भटकर न्‍याय की गुहार लगा रहा है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
Zee Media Bureau|Updated: Jun 23, 2025, 05:04 PM IST
Share

Fatehpur News: फतेहपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पांच शादियां कर चुकी एक महिला को अपने देवर से प्‍यार हो गया है. महिला के पति का आरोप है कि पत्‍नी ने उसे और उनके मां-बाप को घर से बाहर निकाल दिया है. आरोप है कि पत्‍नी ने कई बार बाहर से लड़के बुलाकर पिटवा भी चुकी है. पीड़‍ित पति ने पत्‍नी के खिलाफ शिकायत कर न्‍याय की गुहार लगाई है.   

पति को घर से निकाला देवर को अपनाया
दरअसल, फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले पंकज अग्रहरी सब्‍जी की दुकान लगाते हैं. पंकज की शादी पिछले साल 16 अप्रैल को बांदा के मरका थाना क्षेत्र के रहने वाली गुड़‍िया से हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही गुड़िया का व्यवहार बदल गया. पंकज ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पहले से चार शादियां कर चुकी है. इसमें से तीन शादी उसने फतेहपुर में ही की है और वह खुद गुड़िया का पांचवा पति है. 

चार शादियों के बाद देवर पर आया दिल
पंकज का आरोप कि गुड़िया ने शादी के बाद उसका सारा सामान, जेवर और नकदी अपने मायके भेजवा दिया. यही नहीं, वह पंकज और उसके माता-पिता को अब घर में घुसने तक नहीं दे रही है. पंकज ने यह भी बताया कि गुड़िया ने कई बार बाहरी युवकों को बुलाकर उसके साथ मारपीट करवाई. पीड़ित का सबसे बड़ा आरोप यह है कि गुड़िया अब उसके छोटे भाई के साथ ही रह रही है. पंकज का कहना है कि मैं अब भी उसे अपनाने को तैयार हूं, लेकिन वह मेरे भाई से किसी भी तरह का रिश्ता न रखे, तभी मैं उसे अपने साथ रखूंगा. 

शादी कर लोगों को दे रही धोखा 
पंकज ने कहा कि मेरी पत्नी ने शादी को व्यापार बना लिया है. वह शादी करके सामान हड़पती है और फिर किसी और के साथ चली जाती है. यह उसका तरीका बन गया है. आरोप है कि उसे अपनी जान का खतरा है क्योंकि पत्नी ने पहले भी उस पर हमला करवाया है. घटना को लेकर पंकज ने संबंधित थाना और अधिकारियों को लिखित शिकायत दी है तथा न्याय की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें : Kushinagar News: बेटी.बेटी..कहां हो तुम? दुल्हन का सगाई से पहले बड़ा कांड, सुबह उठते ही परिवार के उड़े होश!

यह भी पढ़ें : चुप रहो तुम दोनों मैं अब..भरी पंचायत में महिला ने सुनाया ऐसा फैसला, मुंह ताकते रह गए पति और प्रेमी

Read More
{}{}