राजवीर चौधरी/बिजनौर: बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गढ़मलपुर इलाके में एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा हो गया जब देहरादून के चकराता से आई बरात में जूता चुराई का नेग देने को लेकर दोनों पक्षों में न सिर्फ विवाद हुआ बल्कि जमकर मारपीट भी हो गई. विवाद के बाद बिना दुल्हन के बारात को बैरंग लौटना पड़ा.
जूता चुराई में पैसों को लेकर विवाद
दरअसल देहरादून के चकराता निवासी निसार अहमद के बेटे मो. साबिर की शादी नजीबाबाद क्षेत्र के गांव गढ़मलपुर निवासी खुर्शीद की लड़की से तय हुई थी. मोहम्मद साबिर दूल्हा देहरादून में सैलून चलाता है. शनिवार को सवेरे देहरादून से बारात आने के बाद निकाह के बाद शादी की रस्में चल रही थीं. आरोप है कि जूता चुराने की रस्म के दौरान लड़की पक्ष ने चुराए गए जूते वापस करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की.
आपस में भिड़े दोनों पक्ष
लड़के पक्ष ने इतनी रकम देने से इन्कार किया. लड़का पक्ष पांच हजार रुपये देने पर राजी हुआ. नेग के रुपयों को लेकर दोनों पक्षों में आपस में कहा सुनी हो गई देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की दोनो पक्ष भिड़ गए.
थाने जा पहुंचा मामला
लड़के पक्ष का आरोप है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे उसके पिता ,भाई और परिजनों को बंधक बना कर जमकर पीटा. जिसके बाद विदाई की रस्म टल गई और मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा. दूल्हे पक्ष ने दूल्हन पक्ष पर जूता चुराई को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करने और उन्हें कमरे में बंद कर जमकर पीटने का आरोप लगाया.
दुल्हन पक्ष का क्या आरोप?
उधर दुल्हन पक्ष का आरोप था कि दूल्हे ने दहेज में स्विफ्ट कार की डिमांड कर दी. जिसके बाद उनके द्वारा दो लाख रुपए का चेक भी दिया गया लेकिन दूल्हा पक्ष के लोगों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया इसके बाद विवाद बढ़ गया. मामला बढ़ने के बाद पुलिस को भी सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर दोनों पक्षों से बातचीत की.
गुरुजी! पास कर देना अगर फेल हो गई, तो मेरी शादी..बोर्ड की कॉपी में अजब-गजब गुजारिशें