trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02794891
Home >>अजब गजब न्यूज़

कुत्ता दूल्हा बना.. कुतिया दुल्हन, यूपी में हो रही 2025 की सबसे अजीब शादी; बैंड-बाजा-बाराती और पंडित सब तय

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादियां में आप भी खूब गए होंगे लेकिन हमीरपुर में होने जा रही एक शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jun 10, 2025, 05:32 PM IST
Share

संदीप कुमार/हमीरपुर: आपने शादियां तो बहुत देखी होंगी और बहुत सी शादियों में शामिल भी हुए होंगे, लेकिन हम आपको एक ऐसी अनोखी शादी के बारे बताने जा रहे जो इन दिनों यूपी के हमीरपुर जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. ये शादी इंसानों की नहीं बल्कि कुत्ता कुतिया की जोड़ी की है जहां हिंदू रीति रिवाजों के साथ होने वाली इस शादी के बारे में जिसने भी सुना वो हैरान हो गया.

11 जून को होगी धूमधाम से शादी
आने वाली 11 जून को कुत्ता-कुतिया की अनोखी शादी होने जा रही है. जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. ये शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ की जा रही है। जिसमें बाकायदे मंडप सहित विवाह की सभी रस्मों को विधि विधान से निभाया जा रहा है मंडप के बाद आज मायना संस्कार है और 11 जून को दोनों की धूम धाम से शादी कराई जाएगी.

चर्चा का विषय बना मामला
आपको बता दें कि यह अनोखी शादी का मामला मुस्कुरा क्षेत्र के छानी बांध गांव का है जहां आगामी 11 जून को कुत्ता यानी दूल्हा सेवानंद की अनोखी बारात निकलेगी. जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. बारात गोहांड इलाके के मुसाही मौजा गाँव जानी है. जहां की रहने वाली कुतिया विचित्र कुमारी से विवाह सम्पन्न होना है, जिसको लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.

कौन करा रहा आयोजन?
इस अनोखी शादी के आयोजक श्री श्री 1008 संतोषानंद महाराज बाल योगी जूना अखाड़ा ने बताया कि उनके पालतू कुत्ते सेवानंद की शादी जिले के गोहांड ब्लॉक के मुसाही मौजा के संत लक्ष्मण नंद की पालतू कुतिया विचित्र कुमारी के साथ की जा रही है. यह शादी के सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ की जा रही है. 11 जून को गाजे बाजे के साथ दूल्हा कुत्ता सेवानंद की बारात जाएगी.
जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाराती शामिल होंगे और 12 तारीख को सेवानंद अपनी दुल्हन विचित्रकुमारी को धूमधाम से विदा करा कर अपने साथ ले आएगा.

यह भी पढ़ें - भरे मंडप में पकड़ा गया दूल्हे का 'झूठ'! मुंह पर लाइट पड़ते ही खुल गया राज, दुल्हन ने शादी से किया इनकार

यह भी पढ़ें - भड़के दूल्हे ने दिया ऐसा अल्टीमेटम, जेठ को छुड़ाने दौड़ी-दौड़ी थाने पहुंच गयी दुल्हन, जानिए पूरा मामला

Read More
{}{}