Etawah Hindi News/अन्नू चौरसिया: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक युवक को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा गया और उसका सिर मुंडवा दिया गया क्योंकि वह अपनी प्रेमिका के साथ देखा गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
कहां का है मामला?
थाना जसवंतनगर क्षेत्र का है. जहां पर एक दलित युवक की तहरीर पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.पीड़ित सूर्या जाटव ने बताया कि मैं बाजार से घर जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ युवकों ने मुझे रोका, मारा-पीटा और जातिसूचक गालियां दीं. उन्होंने जबरन मेरा सिर मुंडवा दिया.
जानकारी के अनुसार
युवक जसवंतनगर कस्बे से बाजार करके अपने घर लौट रहा था. रास्ते में वह अपनी प्रेमिका के साथ बाइक से जा रहा था और गांव के पास रुककर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने उन्हें देख लिया. देखते ही देखते कई अन्य युवक और ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए और सूर्या को पकड़ लिया.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
आरोप है कि युवकों ने पहले तो प्रेमी के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं. इसके बाद उन्होंने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए जबरन उसका सिर भी मुंडवा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित की मां मौके पर पहुंचीं और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस का बयान
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.
और पढे़ं: बेटी की शादी के रिश्ते के बहाने घरों में डाका, इटावा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश
दाढ़ी पर छिड़ी जंग! मौलाना से तकरार के बाद बीवी ने घर छोड़ा, देवर संग भागी