trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02829814
Home >>अजब गजब न्यूज़

चार बच्चों की मां को लेकर भागा चार बच्चों का बाप, तीसरी बार बना दूल्हा, भड़के गांववालों ने महापंचायत में दी 'सजा'

Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां चार बच्चों की मां ने चार बच्चों के पिता से शादी कर ली. दोनों पूर्व में विवाहित थे और अब अपने पहले संबंधों से अलग हो चुके हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jul 07, 2025, 02:56 PM IST
Share

अरविंद दुबे/सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां चार बच्चों की मां ने चार बच्चों के पिता से शादी कर ली. दोनों पूर्व में विवाहित थे और अब अपने पहले संबंधों से अलग हो चुके हैं. प्रेम के चलते दोनों ने साथ जीने का फैसला किया, लेकिन इस फैसले ने गांव में बवाल खड़ा कर दिया. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पंचायत ने किया सामाजिक बहिष्कार 
मामला विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव का है. यहां चार बच्चों की मां ने चार बच्चों के पिता से शादी कर ली. गांव की पंचायत ने इस विवाह को 'परिवार और समाज के विरुद्ध' मानते हुए दोनों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया. पंचायत का कहना है कि यह कदम न केवल समाज में गलत उदाहरण पेश करता है, बल्कि पारिवारिक मूल्यों और बच्चों की मानसिक स्थिति पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है.

बगल की महिला संग भागा
प्रधान के मुताबिक कुछ सप्ताह पहले धरती डोलवा गांव का संजय पासवान और बगल गांव की महिला को सहमति से लेकर भाग जाते हैं. इसके बाद एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. जिसमें एक मंदिर में दोनों सिंदूर की रस्म निभाते हैं. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर रहे हैं. संजय पासवान के इस तरह की तीसरी शादी होने की बात भी प्रधान द्वारा बताई गई .

युवक की ये तीसरी शादी
प्रधान के मुताबिक, इसके पहले युवक की पहली शादी जहां हुई. वहां लड़के के रंग भेद की वजह से उसे छोड़ दिया था. फिर दूसरी पत्नी को खुद पसन्द से शादी करके लाया था. जिसके साथ रह भी रहा था. युवक के दूसरी पत्नी से चार बच्चे भी हुए एक बेटा और तीन बेटी. दो बेटियां लगभग 16 से 18 वर्ष के बीच हैं और दो बच्चे अभी छोटे हैं.

महिला के भी दो बेटे, दो बेटियां
वहीं जो महिला युवक के साथ गई है उसके भी दो बेटे और दो बेटियां हैं. महिला के प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद उसका पहला पति इस घटना के बाद काफी उदास और डरे हुआ है. बच्चे भी विलख रहें. इसको लेकर गांव पंचायत में बैठक बुलाई गई और चर्चा हुई कि यह कृत्य वैधानिक रूप से सही हो सकता है, लेकिन सामाजिक रूप से कितना सही है. पंचायत में फैसला हुआ कि सभी उनका सामाजिक बहिष्कार करेंगे.

कुछ भी हो जाए, शादी तो मुझसे ही करोगे... फिर प्रेमी ने रचा खौफनाक खेल, राज खुला तो पुलिस भी रह गए हैरान!

तुरंत बारात लेकर निकलो.. मंडप में दुल्हन ने दूल्हे को लगाई फटकार, दहाड़ सुन कांप उठे नाचते-गाते बाराती!

 

 

Read More
{}{}