Agra Hindi News/कपिल अग्रवाल: आगरा की आवास विकास कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक प्रेमी जोड़ा सड़क पर ही अपने रिश्ते का पोस्टमार्टम करने लगा. प्यार, तकरार, चीखें और धमकियां सब कुछ एक साथ खुलेआम चल रहा था. राह चलते लोग ठिठक गए, किसी ने फोन कैमरा ऑन कर लिया तो कोई तमाशबीन बनकर तमाशा देखने लगा.
कब की है ये घटना?
दरअसल, ये घटना रात करीब 9 बजे की है. स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक और युवती स्कूटर से पहुंचे थे और दोनों नशे में थे. बहस इतनी बढ़ गई कि युवक ने युवती को थप्पड़ मारे और जूता उठाकर धमकाया. युवती भी जोर-जोर से चीख रही थी और मदद की गुहार लगा रही थी. उसने चिल्लाते हुए कहा, "मैं 8 घंटे ड्यूटी करती हूं, इसे पैसे देती हूं, और आज सुबह से भूखी हूं." जवाब में युवक ने उस पर नशे में गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया.
तनाव इतना बढ़ गया कि युवती पास की एक छत पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने काफी समझाने-बुझाने के बाद उसे नीचे उतारा. इसके बाद युवक ने जमीन पर बैठाकर फिर से उसे धमकाया और थप्पड़ मारे. इस दौरान युवक ये भी कहता नजर आ रहा है कि मैं इससे प्यार करता था, मेरा इससे अफेयर चल रहा है.
दोनों है शादीशुदा
युवक ने अपना नाम भोला कुशवाहा बताया और कहा कि वह 2015 से महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में है. दोनों पहले से शादीशुदा हैं और अपने-अपने परिवारों से अलग रहते हैं. युवक आगरा के खेरिया मोड़ का निवासी है जबकि महिला रावली मंदिर क्षेत्र की रहने वाली है. झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि किसी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी, लेकिन वायरल वीडियो के चलते यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
और पढे़ं: आधी रात घर आना... प्रेमिका ने पति संग रची खूनी पटकथा, फिर नदी के किनारे मंजर देख कांप उठे लोग!