trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02826410
Home >>अजब गजब न्यूज़

सुनिये ससुर जी, औकात नहीं थी तो बेटी का रिश्ता क्यों किया.. फिर शादी से पहले गूंजी चीख-पुकार, वजह जान उड़ जाएंगे होश!

Bijnor Latest News: बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दूल्हे ने शादी से चंद घंटे पहले अपने होने वाले ससुर से कह दिया कि जब आपकी औकात नहीं थी, तो अपनी बेटी की शादी का रिश्ता मेरे पास क्यों लाए? जब इसकी असली वजह सामने आई, तो सबके होश उड़ गए. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jul 04, 2025, 02:58 PM IST
Share

Bijnor Hindi News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शादी से पहले वो सब कुछ हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. जिस घर में शहनाइयों की गूंज होनी थी, वहां चीखें और रुदन गूंजने लगा. शादी से ठीक कुछ घंटे पहले दूल्हे और उसके परिवार ने अचानक ऐसी मांग रख दी और इस एक जिद ने पूरे परिवार की खुशियों को तबाह कर दिया.  इसके बाद जो कुछ हुआ पूरे जिले में चर्चाओं का विषय बन गया.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला बिजनौर के जन्नत कॉलोनी की है.  जहां पर 3 जुलाई को दुल्हन फातिमा के पिता इफ्तेकार अहमद ने शादी से पहले 6 लाख रुपये से अधिक का दहेज का सामान दूल्हे के घर भिजवाया था. लेकिन 5 जुलाई को बारात से ठीक पहले अनस के परिवार ने दहेज में एक ट्रैक्टर की मांग रख दी.

रिश्ता तोड़ निकाह से इनकार
इफ्तेकार अहमद ने जब यह कहकर ट्रैक्टर देने से मना किया कि यह उनकी हैसियत से बाहर है, तो दूल्हा अनस और उसके परिजन नाराज हो गया. इतना ही नहीं दूल्हे ने ये भी कह दिया कि अगर आप ट्रैक्टर नहीं दे सकते हैं तो आप अपनी लड़की यानी फातिमा का निगाह कहीं और कर दीजिए.  बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और मारपीट हो गई, जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गए. इसके बाद अनस ने फातिमा से निकाह करने से इनकार कर दिया.

दुल्हन के परिवार की पीड़ा
फातिमा की मां शहाना ने बताया कि अगर ट्रैक्टर की मांग पहले की गई होती, तो वे कुछ न कुछ इंतजाम कर लेते. लेकिन एक दिन में ट्रैक्टर खरीदना नामुमकिन था. उन्होंने बताया कि उनके पति दिल के मरीज हैं और बेटी फातिमा गहरे सदमे में है.

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद दुल्हन के पिता इफ्तेकार ने अनस और उसके सात परिजनों के खिलाफ दहेज की मांग और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर चुकी है.

और पढे़ं: 

मुझे खाना लाकर दो... शादी की खुशियों के बीच गूंजा चीख-पुकार का तांडव, वजह जानकर हर कोई रह गया सन्न

सुनो! मैं बीमार हूं, बारात नहीं ला सकता, दूल्हे का अस्पताल से आया फोन, परिजन देखने पहुंचे तो उड़ गए होश

Read More
{}{}