trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02678686
Home >>अजब गजब न्यूज़

मार खाओ इनाम पाओ...यूपी के इस गांव में अनोखी पैनामार होली, मर्दों की खूब धुनाई करती हैं महिलाएं

Ajab Gajab Holi: अपनी मर्जी से कौन मार खाना चाहता है...लेकिन यूपी के एक गांव में होली पर महिलाओं के हाथ मार खाने के लिए उतावले रहते हैं क्योंकि यहां जो पुरुष सबसे ज्यादा मार खाता है उसे होली उत्सव के बाद इनाम देकर सम्मानित किया जाता है.

Advertisement
मार खाओ इनाम पाओ...यूपी के इस गांव में अनोखी पैनामार होली, मर्दों की खूब धुनाई करती हैं महिलाएं
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 12, 2025, 03:57 PM IST
Share

Holi 2025: होली का रंग यूपी में अलग ही अंदाज में देखने को मिलता है. मथुरा-वृंदावन की लट्ठमार होली दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र में एक गांव ऐसा भी है जहां होली के मौके पर महिलाओं का जोरदार राज चलता है. यहां के चुल्हावली गांव में "पैनामार होली" की परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है, जिसमें महिलाएं पुरुषों को पैना (लकड़ी या हल्की छड़ी) मारकर होली खेलती हैं.

कैसे खेली जाती है पैनामार होली ? 
गांव में होलिका दहन के अगले दिन यानी परेवा पर यह अनोखी होली खेली जाती है. इस दिन महिलाएं नई साड़ियां पहनकर हाथों में पैना लेकर निकलती हैं, जबकि पुरुष भी नए कपड़े पहनकर होली खेलने पहुंचते हैं. फिर शाम को सभी एक जगह इकट्ठा होते हैं और महिलाएं पैना से पुरुषों की पिटाई लगाती हैं. लेकिन मजे की बात यह है कि इस खेल में किसी को गुस्सा नहीं आता, बल्कि सभी हंसी-मजाक के साथ इसे खेलते हैं.

ये भी देखें : घूंघट में सखियों ने बरसाये हुरियारों पर लठ्ठ, देखिये बरसाना की सुंदर लठ्ठमार होली

सबसे ज्यादा मार खाने वाले को इनाम! 
पैनामार होली में खास परंपरा यह है कि जो पुरुष सबसे ज्यादा पैना की मार सहता है, उसे बाद में इनाम देकर सम्मानित किया जाता है. इस अनूठी परंपरा को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग जुटते हैं और यह एक बड़े उत्सव का रूप ले लेता है.

क्यों खास है यह परंपरा ?
गांव के बुजुर्गों के अनुसार, यह परंपरा हजारों साल पुरानी है और इसे मथुरा की लट्ठमार होली की तरह ही खेला जाता है. यह न केवल एक अनोखी होली है बल्कि महिलाओं और पुरुषों के बीच प्रेम और हास्य का भी प्रतीक है.

 

 

Read More
{}{}