Roorkee Hindi News: उत्तराखंड के रुड़की में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. जिसकी बात सुनकर पुलिस भी चौक गई. आपको बता दें कि पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पती उसको बेचने की साजिश रच रहा है.
कहां का है मामला?
दरअसल ये मामला रुड़की के सिविल लाइंस क्षेत्र के सोत सोत मोहल्ले की घटना बताई जा रही है. जहां एक युवक पर अपनी चौथी पत्नी को विदेश ले जाकर बेचने का आरोप लगा है.पीड़ित महिला ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है और न्याय की मांग की है.
चौथी पत्नी को बेचने की साजिश
पीड़िता के अनुसार, उसने 11 जनवरी 2025 को देहरादून निवासी युवक से निकाह किया था. कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसका पति पहले से तीन शादियां कर चुका है और अब उसे सऊदी अरब ले जाकर बेचने की साजिश रच रहा था. इस खुलासे के बाद पीड़िता किसी तरह देहरादून से भागकर रुड़की आ गई और पुलिस की शरण ली.
पांचवी शादी के फिराक में
पीड़ित महिला ने बताया कि युवक न सिर्फ पहले से शादीशुदा है, बल्कि अब पांचवीं शादी की तैयारी भी कर रहा है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को आवश्यक सबूत भी सौंपे हैं.
एसपी का बयान
इस मामले में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज की गई है. पीड़िता के आरोपों के अनुसार, युवक पहले से विवाहित है और कई शादियां कर चुका है. पुलिस द्वारा वूमेन काउंसलिंग कराई गई है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.पुलिस का कहना है कि आरोपों की गहनता से जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
और पढे़ं: दो बीबियों के बीच नफरत में फंसा पति, पहली पत्नी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश, बेटी ने भी दिया साथ
प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी दो बच्चों की मां, मौके पर पहुंच गया पति, फिर जो हुआ....