trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02809796
Home >>अजब गजब न्यूज़

Ghazipur News: खेत में प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा, पति ने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ जबरन कराई शादी

Ghazipur News: गाजीपुर में एक महिला को पति के साथ काम कर रहे युवक से प्‍यार हो गया. इतना ही नहीं प्‍यार इस कदर परवान चढ़ा कि पत्‍नी पति से मिलने के बहाने नोएडा आ गई. यहां पति ने दोनों को कई बार पकड़ा. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
Zee Media Bureau|Updated: Jun 20, 2025, 10:35 PM IST
Share

Ghazipur News: गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र के जमुआव गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को उसके ससुराल वालों ने प्रेमी के साथ पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमी को बंधक बना लिया फ‍िर दोनों को मंदिर ले जाकर जबरन शादी करा दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पति के साथ काम करने वाले युवक से हो गया प्‍यार
बताया गया कि जमुआंव के रहने वाले रोहित कुमार की शादी 2023 में प्रियंका से हुई थी. शादी के बाद रोहित पत्‍नी को घर में छोड़कर नोएडा कमाने चला गया. बताया गया कि गांव का ही एक लड़का पिंटू भी रोहित के साथ कंपनी में काम करता था. इसी वजह से पिंटू का रोहित के घर आना-जाना शुरू हो गया. इसी बीच पिंटू और प्रियंका में बातचीत शुरू हो गई. कुछ ही दिन में दोनों में प्‍यार हो गया. 

खेत में दोनों को रंगे हाथ पकड़ा 
रोहित का कहना है कि प्रियंका को वह नोएडा भी ले गया था, जहां वह पिंटू के साथ कई बार रंगे हाथ पकड़ा था. हालांकि, कई बार समझाने के बाद भी प्रियंका पिंटू से बातचीत करती रही. कुछ दिन पहले ही रोहित ने पत्‍नी प्र‍ियंका को घर छोड़ आया. इस बीच पिंटू भी नोएडा से गाजीपुर आ गया. बुधवार शाम को पिंटू ने प्रियंका को मिलने के लिए खेत में बुलाया. इस बीच गांव वालों ने दोनों को खेत में देख लिया. 

प्रियंका ने दर्ज कराई एफआईआर 
इसकी जानकारी रोहित के घर वालों को दी. रोहित के घर वालों ने प्रियंका और पिंटू को खेत में रंगों हाथ पकड़ लिया. इसके बाद घर वालों ने पिंटू को जबरन पकड़ कर मंदिर ले गए. घर वालों ने प्रियंका और पिंटू की जबरन शादी करा दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रियंका ने अब इस पूरे मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. उसने अपने पति, सास-ससुर और अन्य ससुराल वालों के साथ-साथ कुछ अज्ञात कुल 9 लोगों के खिलाफ करंडा थाने में केस दर्ज कराया है. 

यह भी पढ़ें : मुझे खाना लाकर दो... शादी की खुशियों के बीच गूंजा चीख-पुकार का तांडव, वजह जानकर हर कोई रह गया सन्न

यह भी पढ़ें :  न डॉक्टर थे, न बिजली, तड़प-तड़प कर दो नवजातों ने तोड़ा दम, खुल गई स्वास्थ्य विभाग की पोल

Read More
{}{}