trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02762395
Home >>अजब गजब न्यूज़

10 सेकंड में जड़े 9 थप्पड़...सहेली और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर सवालों में कॉलेज प्रशासन

Muzaffarnagar News: सहेली से कुछ दिन पहले हुई कहासुनी के बाद एक छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड को कॉलेज में बुलाया और दोनों ने मिलकर सहेली को बुरी तरह पीटा. घटना का वीडियो वायरल हो गया है तो वहीं पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisement
Zee Media Bureau|Updated: May 17, 2025, 11:24 PM IST
Share

मुजफ्फरनगर: शहर के प्रतिष्ठित एसडी डिग्री कॉलेज में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक छात्रा को उसी की सहेली और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर बेरहमी से पीटा.मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है.

क्या है पूरा मामला
घटना 15 मई की बताई जा रही है. पीड़ित छात्रा, जो BA फर्स्ट ईयर की छात्रा है, ने बताया कि उसकी सहेली काजल (बदला हुआ नाम) से कुछ दिन पहले किसी बात पर बहस हो गई थी. इसके बाद काजल ने धमकी दी थी कि कॉलेज में मिलकर 'सबक' सिखाएगी. परीक्षा समाप्त होने के बाद जब छात्रा घर जाने लगी, तभी काजल उसे खींचकर कॉलेज के ऑडिटोरियम के पास ले गई, जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं था. वहां काजल और उसके बॉयफ्रेंड अमरजीत ने मिलकर छात्रा से मारपीट की.

छात्रा से मारपीट का वीडियो वायरल
वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक छात्रा को बुरी तरह थप्पड़ मारता है. सिर्फ 10 सेकंड में 9 थप्पड़... छात्रा मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन वहां मौजूद कई लोग मूकदर्शक बने रहे. आखिर में एक छात्र ने बीच-बचाव कर छात्रा को छुड़ाया.

शिक्षकों की हीलाहवाली के बाद पुलिस में शिकायत
छात्रा ने शिक्षकों से शिकायत की, लेकिन उन्होंने यह कहकर टाल दिया गया कि यह कॉलेज परिसर के बाहर की बात है. आखिरकार छात्रा ने नई मंडी थाना जाकर पुलिस में तहरीर दी.

पुलिस ने क्या बताया
CO नई मंडी, रुपाली राय चौधरी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी युवक की पहचान की जा चुकी है. जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी. कॉलेज प्रशासन से भी जवाब-तलब किया गया है कि ऐसी घटना परिसर में कैसे घटी. घटना के बाद छात्रों और अभिभावकों में रोष है और कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

हालांकि एसपी का कहना है कि ये लूट की वारदात नहीं है. रुपये से भरा बैग गिरने की घटना हुई है, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये हाईवे पर बिखर गए थे. पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 75 साल के शख्स के 'तीस बच्चे', एक ही छत के नीचे रहता है 64 लोगों का परिवार, सुबह-शाम दावत जैसा माहौल

 

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2762348","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"क्लासमेट को पिटवाने बॉयफ्रेंड कॉलेज बुलवाया, छात्रा से मारपीट का वीडियो वायरल","timestamp":"2025-05-17 21:54:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Muzaffarnagar Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कॉलेज छात्रा ने दूसरी लड़की से लड़ाई के बाद उसे पिटवाने के लिए अपने बॉयफ्रेंड को कॉलेज बुलवा लिया. फिर अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी क्लास की लड़की की पिटाई की. SD कॉलेज में हुई इस मारपीट का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

\n","playTime":"PT1M10S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1705ZUP_MZN_UPUK.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/girl-with-boyfriend-beat-ba-girl-student-in-college-campus-in-muzaffarnagar-video-goes-viral/2762348","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/05/17/00000006.jpg?itok=KfXjklAD","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2762348","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"क्लासमेट को पिटवाने बॉयफ्रेंड कॉलेज बुलवाया, छात्रा से मारपीट का वीडियो वायरल","timestamp":"2025-05-17 21:54:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Muzaffarnagar Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कॉलेज छात्रा ने दूसरी लड़की से लड़ाई के बाद उसे पिटवाने के लिए अपने बॉयफ्रेंड को कॉलेज बुलवा लिया. फिर अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी क्लास की लड़की की पिटाई की. SD कॉलेज में हुई इस मारपीट का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

\n","playTime":"PT1M10S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1705ZUP_MZN_UPUK.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/girl-with-boyfriend-beat-ba-girl-student-in-college-campus-in-muzaffarnagar-video-goes-viral/2762348","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/05/17/00000006.jpg?itok=KfXjklAD","section_url":""}