Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक प्रेमी को प्रेमिका से शादी से मना करना भारी पड़ गया. जिसके बाद प्रेमिका उसके घर पहुंच गई. शादी करने के जिद पर अड़ गई. और जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि अब और नहीं सुनूंगी, तीन वर्ष से झूठ बोलते आ रहे हो, अब शादी करो नहीं तो यहीं रहूंगी. इसके बाद लोग इकट्ठा हो गए. फिर जो कुछ हुआ चर्चाओं का विषय बन गया.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला मुंडेरा बाजार के चौरीचौरा क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां पर सोमवार को प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंची युवती शादी की जिद करने लगी. इस दौरान उसने प्रेमी पर तीन साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं प्रेमिका ने ये भी कहा कि इसने कई बार मुझसे शादी की बात कहता आ रहा है. मुझे लगा कि सच में यह मेरे से शादी करेगा. लेकिन जब मैं इससे शादी की बात कही तो ये इधर-उधर करने लगा और फिर मेरे से बात भी करना बंद कर दिया. इसके बाद मैं खुद ही इसके घर चली आई हूं. कुछ भी हो जाए जब तक मेरी इससे शादी नहीं होगी तब तक मैं यहां से जाने वाली नहीं हूं.
लोगों ने पुलिस को दी सुचना
ये मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी को उठाकर थाने ले गई. वहीं प्रेमिका ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा दिया. जिसके उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया. इस संबंध में एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल ये मामला पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बन चुका है. अब आगे यही देखना होगा कि क्या दोनों की शादी हो जाती है या नहीं.
और पढ़ें: पैसों के विवाद में खूनी खेल, जीजा ने साले की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप