trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02819562
Home >>अजब गजब न्यूज़

मैं नागिन तू सपेरा... युवक ने किया जबरदस्त डांस तो अगले दिन नागिन ने कर दी खौफनाक वार, फिल्म से कम नहीं ये हादसा

Gonda News: गोंडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने 'नागिन' की धुन पर डांस किया, और अगली ही सुबह उसके पास एक विषैला सांप आ गया और उसे डस लिया. इस घटना को लेकर गांव वालों ने चौंकाने वाली बात कही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jun 28, 2025, 07:15 PM IST
Share

Gonda Hindi News/अतुल कुमार यादव:  कहते हैं कभी-कभी ज़िंदगी हकीकत से ज़्यादा फिल्मी लगने लगती है, और ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सामने आया है. जहां शुक्रवार को नागिन की धुन पर झूमता एक युवक शनिवार को ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. वजह नागिन डांस के अगले ही दिन उसे एक ज़हरीले सांप ने काट लिया. यह अजीब संयोग जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं गांव में दहशत और अंधविश्वास का माहौल पैदा हो गया है.

कहां की है ये घटना?
जानकारी के अनुसार, लौव्वाबीरपुर गांव के डिहवा मजरा निवासी तिलकराम पुत्र विष्णु कोरी ने शुक्रवार को गांव में किसी आयोजन के दौरान ‘नागिन’ गाने की धुन पर जमकर ठुमके लगाए थे. उसका नागिन डांस करते हुए वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

कब हुई ये घटना?
लेकिन शनिवार सुबह करीब 10 बजे जब तिलकराम अपने घर में बिस्तर पर लेटा हुआ था, तभी अचानक एक  विषैला सांप उसके पास आ गया और उसे डस लिया. परिजनों ने तत्काल उसे नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के तहत एंटी वेनम इंजेक्शन दिया. हालांकि हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

गांव के लोगों ने कही चौकान्ने वाले बात
इस अजीब संयोग ने गांव में अफवाहों और अंधविश्वास को जन्म दे दिया है. कोई इसे नागों का बदला बता रहा है, तो कोई तिलकराम के डांस से 'नागदेव' के नाराज़ होने की कहानी गढ़ रहा है. वहीं कुछ लोग इसे महज इत्तेफाक मानकर मेडिकल इलाज पर भरोसा जता रहे हैं.

फिलहाल तिलकराम जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं और गांव की गलियों में नागिन डांस से जुड़ी इस घटना की चर्चा हर जुबां पर है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और उसके बाद की घटना ने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है.

और पढे़ं: डॉक्टर साहब... डॉक्टर साहब... बचा लीजिए, इमरजेंसी वार्ड में गूंजी चीख ने खींचा सबका ध्यान, नजारा देख डॉक्टर और मरीज सभी कांप उठे!
 

Read More
{}{}