Gorakhpur News, नागेन्द्र मणि त्रिपाठी: कहते हैं प्यार में कोई भी कुछ भी करने को तैयार हो जाता है. वह किसी बंधन की परवाह नहीं करता और ना ही किसी खतरे को देख घबराते हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं. अब गोरखपुर की एक लव स्टोरी खूब सुर्खियों में है. दरअसल, कुछ दिन पहले गोरखपुर के युवक के प्यार में विदेश की एक महिला पड़ गई. फिर वह शादी करने के लिए अमेरिका से यूपी आ गई.
क्या है ये पूरा मामाला?
जानकारी के मुताबिक, युवक की गेमिंग ऐप के जरिए एक विदेशी महिला से नजदीकी बढ़ गई. देखते ही देखते दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया. फिर दोनों नेपाल में मिले और दोनों के परिवार की रजामंदी से उन्होंने धूमधाम से 17 जून को शादी रचा ली. शादी के लिए बाकायदा कार्ड भी छपे और लोगों को निमंत्रण भी भेजा गया. लोगों के बीच कौतूहल बनी शादी में आए मेहमानों ने प्रीतिभोज के साथ वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया.
हालांकि, जब शादी के बाद वे उप निबंधन कार्यालय पर शादी का रजिस्ट्रेशन कराने गए तो डाक्यूमेंट के अभाव में शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. जिससे उन्हें निराशा हुई.
क्या बोली विदेशी महिला?
युवक रंजीत ठाकुर गोरखपुर के कैम्पियरगंज कस्बे के बसंतपुर भरपुरवा का है. उसके माता-पिता के साथ नेपाल में रहते हैं. रंजीत भी अक्सर नेपाल आता जाता रहता है. इस दौरान रंजीत ठाकुर का गेमिंग ऐप के माध्यम से अमेरिका के फ्रेसनो सिटी कैलिफोर्निया की रहने वाले वैलरी विगनेस के साथ दोस्ती हो गई. फिर दोनों एक-दूसरे से मोबाइल पर बात करने लगे. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे. युवती ने बताया कि वह विडो है. वो अपने माता-पिता के रजामंदी से शादी की है.
यह भी पढ़ें: Bareilly News: जींस-टीशर्ट वाली खूबसूरत भिखारी....सड़क पर कटोरा लेकर भीख मांगती दिखीं तो उड़ गए सभी के होश