Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक घर शहनाइयों से गूंज रहा था, मेहंदी लगे हाथों से दुल्हन अपने आने वाले जीवन के सपनों में खोई हुई थी. रिश्तेदारों की भीड़, घर में चहल-पहल और खुशियों का माहौल था. लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा पक्ष को छोड़ी से बात को लेकर बारात ले आने से मना कर दिया.
कहां का है मामला?
दरअसल , ये मामला सरसावा थाना क्षेत्र की एक गांव की बाताई जा रही है. जहां पर सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर से बारात आनी थी, लेकिन दोपहर 2 बजे तक जब बारात नहीं पहुंची तो वधू पक्ष की चिंता बढ़ गई. फोन पर जो सच सामने आया, उसने सबको अंदर से झकझोर दिया, दूल्हा पक्ष ने ऐन निकाह के दिन बुलेट मोटरसाइकिल और बिरयानी-मटन की फरमाइश कर डाली. मांग पूरी न होने पर उन्होंने शादी से ही इनकार कर दिया.
दुल्हन ने क्या कहा?
दुल्हन की आंखें भर आई जब उसने बताया कि पापा ने पहले ही उनके लिए एक बाइक खरीदी थी. सब तैयारी पूरी थी, लेकिन अचानक उन्होंने बुलेट की मांग रख दी. हमने खाने में दाल-चावल और जर्दा पुलाव बनाया था, मगर उन्हें बिरयानी और मीट चाहिए था. क्या इतनी सी बात पर रिश्ता तोड़ देना सही था?
दुल्हन के पिता ने क्या कहा?
दुल्हन के पिता ने कहा कि हमने बेटी की शादी के लिए सब कुछ लगा दिया. तीन साल पहले सगाई की थी. दस लाख रुपए तक का इंतजाम किया, फिर भी उनकी लालच खत्म नहीं हुई. इस दौरान यह भी कहा कि तीन बेटियां हैं हमारी. दो की शादी कर चुके हैं. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. लड़की पक्ष अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
और पढे़ं:
रातों-रात भूतों ने बनवाया था यूपी का ये मंदिर! भोले के भक्तों की होती हर मनोकामना पूरी