trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02839582
Home >>अजब गजब न्यूज़

Rampur News: सुहागरात से ठीक पहले आ गया चक्कर, सामने खड़ा था दूल्हा.. हाथ में थी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट, बौखलाई दुल्हन

Rampur Latest News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सुहागरात से ठीक पहले दुल्हन को चक्कर आया तो दूल्हे ने उसके हाथ में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दे दी. जिसके बाद दुल्हन का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jul 16, 2025, 01:17 PM IST
Share

Rampur Hindi News: शादी का माहौल, रस्मों-रिवाज और नए रिश्ते की शुरुआत… लेकिन रामपुर (Rampur) जिले के एक गांव में यह नई शुरुआत विवादों में तब्दील हो गई. सुहागरात के दिन ऐसा कुछ हुआ जिसने एक हंसते-खेलते माहौल को तनाव में बदल दिया. शनिवार को पूरे रीति-रिवाज के साथ एक युवक की शादी हुई. दुल्हन जब पहली बार ससुराल पहुंची, तो गर्मी और थकान की वजह से उसे चक्कर आ गया. यह सामान्य बात हो सकती थी, लेकिन दूल्हे को शक हो गया और उसने दुल्हन के हाथ में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट रख दी. जिसके बाद दुल्हन के गुस्से का हिसाब नहीं था. आइये आपको विस्तार से बताते हैं इस अजीब वाकये के बारे में. 

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, रामपुर के एक युवक की शादी शनिवार को पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई थी. शादी के बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंची तो उसे गर्मी और थकावट के कारण चक्कर आ गया. दूल्हा यह देखकर घबरा गया और अपने दोस्तों से सलाह ली. दोस्तों ने मजाक में कहा कि यह गर्भवती होने का लक्षण हो सकता है. इसी बात को दूल्हे ने गंभीरता से ले लिया और रात में मेडिकल स्टोर से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट लाकर पत्नी को दे दी.

दुल्हन तुरंत की मायके फोन
जैसे ही दुल्हन ने किट देखी, वह भड़क उठी. उसने बिना देर किए अपने मायके फोन कर दिया और भाभी को पूरी बात बताई. कुछ ही देर में दुल्हन के घरवाले ससुराल पहुंच गए. बात बढ़ने लगी तो गांव के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर पंचायत बुला ली.

पंचायत में गूंजी आवाजें
पंचायत में दुल्हन ने आरोप लगाया कि दूल्हा उस पर शक करता है, इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती. वहीं, दूल्हे ने सफाई देते हुए कहा कि वह किसी दुर्भावना से ऐसा नहीं किया, बल्कि दोस्तों की बातों में आकर नासमझी में ऐसा कदम उठा लिया. आखिरकार, दूल्हे ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और भविष्य में ऐसा कोई कदम न उठाने का वादा किया. इसके बाद मामला शांत हुआ और दोनों पक्षों में सुलह हो गई.

और पढे़ं:  

मेरा अफेयर चल रहा है... एक बच्चे के बाप ने शादीशुदा प्रेमिका पर दनादन बरसाए थप्पड़ , फिर चीख-पुकार से गूंज उठा इलाका

प्यार में 'मदहोश' हुए नाग-नागिन! कभी निकाला फन तो कभी दिखाया करतब, घंटों नजरें टिकाए बैठे रहे लोग

Read More
{}{}