Hardoi Hindi News/आशीष द्विवेदी: बैंड-बाजा और डीजे की धुन पर बाराती नाचने का आनंद ले रहे थे.चारों ओर खुशी का माहौल था, लेकिन जयमाल के दौरान ऐसा कुछ हो गया कि दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद घरातियों और बारातियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
कहां का है मामला?
अतरौली थाना क्षेत्र के मोहनखेड़ा मजरा पहाड़पुर गांव में एक शादी समारोह उस वक्त हंगामे में बदल गया जब जयमाल की रस्म के दौरान दूल्हे ने गुस्से में आकर दुल्हन पर हाथ उठा दिया. इस घटना से नाराज़ होकर दुल्हन ने शादी तोड़ दी और दूल्हे के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार
गंज भरावन थाना क्षेत्र से बारात मोहनखेड़ा गांव आई थी. दुल्हन के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 14 दिसंबर को हुई थी, लेकिन उस समय विदाई नहीं हुई थी. अब पूरे रीति-रिवाजों के साथ विदाई और अन्य रस्में पूरी करने के लिए बारात बुलाई गई थी.
दूल्हे ने दुल्हन पर उठाया हाथ
शुरुआत से ही विवाद की स्थिति बनी रही. द्वारचार की रस्म के दौरान दूल्हे का छोटा भाई सतीश बैंड-बाजे को लेकर झगड़ने लगा. किसी तरह मामला शांत कराया गया, लेकिन जयमाल के दौरान फिर से विवाद बढ़ गया. इसी बीच दूल्हे ने गुस्से में आकर दुल्हन पर हाथ उठा दिया.
कई लोग पहुंचे अस्पताल
इस अपमान से आहत होकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के फैसले के बाद दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान दुल्हन के पिता का भांजा सूरज, मुकेश, अशोक, दामाद सतीश और साढ़ू की बेटी नैंसी घायल हो गए. घायलों को भरावन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस का बयान
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. अतरौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
और पढे़ं:
बेवफा बेटी को मां ने सिखाया सबक.. पति से दगा पर सरेआम सड़क पर चप्पलों से पीटा, आशिक को भी धोया!
डांस करते-करते दुल्हन ने तोड़ा दम, अचानक मुंह के बल धड़ाम से गिरी, नजारा देख हक्के-बक्के रह गए लोग