trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02804708
Home >>अजब गजब न्यूज़

पापा! मैं जिंदा हूं... जिस बेटी का हुआ था अंतिम संस्कार, उसकी वापसी ने हिला दी हकीकत, सुनकर फेल हो जाएंगी बॉलीवुड की सारी कहानियां

Hamirpur Latest News: हमीरपुर  से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिस बेटी का अंतिम संस्कार पिता ने किया था, वही लड़की जिंदा मिल गई. जिसने पूरे इलाके को हैरानी में डाल दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा हकीकत...  

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 17, 2025, 03:43 PM IST
Share

Hamirpur Hindi News: ये कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है. एक पिता ने अपनी लापता बेटी के शव का ग़म में डूबकर अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन हकीकत तब सामने आई, जब वही 'मरी हुई बेटी' अचानक ज़िंदा मिल गई. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला मुस्कुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. शिवानी कुछ समय से मऊरानीपुर (झांसी) में अपने ननिहाल में रह रही थी. 13 मई को वह वहां से लापता हो गई थी. उसके पिता ने गांव के दो युवकों पर उसे भगाने का आरोप लगाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

पिता ने कर दिया अंतिम संस्कार
7 जून को पुलिस को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे एक लड़की का शव मिला. शव की पहचान के लिए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की गई और शिवानी के पिता को भी बुलाया गया. शव पर ब्लू जींस और यलो टॉप था. पिता ने शव को शिवानी का मानते हुए उसकी पहचान की और अंतिम संस्कार कर दिया. 

मां का दर्द
शिवानी की मां कस्तूरी देवी ने कहा कि बेटी घर से खुद चली गई थी. आज जब वह मिली तो हम उसे थाने मिलने गए लेकिन उसने हमसे बात नहीं की. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. 

पुलिस जांच में जुटी
थाना जरिया के प्रभारी  ने बताया कि शव की पहचान पिता के द्वारा की गई थी और पुलिस ने उसी आधार पर कार्रवाई की थी. अब असली शव की पहचान और उसकी मौत की वजह की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि पिता ने जिन दो युवकों पर आरोप लगाए थे, वे सही थे या नहीं.

कौन थी वह मृत लड़की?
इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है  आखिर शव किस लड़की का था और उसकी मौत कैसे हुई? इस सवाल का जवाब अब जांच से ही सामने आएगा. 

और पढे़ं:  

समधी जी, हम बारात लेकर नहीं आएंगे...शादी के दिन दूल्हे के पिता ने कहीं ये बात, वजह जानकर हक्का-बक्का रह गए लोग

जीजा जी, आइए कपड़े का नाप लेना है... शादी से एक दिन पहले दुल्हन ने खेला खूनी खेल, सौरभ और राजा रघुवंशी हत्याकांड से भी खौफनाक साजिश 

Read More
{}{}