trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02776968
Home >>अजब गजब न्यूज़

ससुर जी, आपकी बेटी से शादी नहीं करूंगा ... निकाह के कुछ घंटे पहले दूल्हे ने कही ये बात, वजह जानकर हर कोई रह गया हैरान!

Hapur Hindi News: एक शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दूल्हे ने निकाह होने से महज कुछ घंटे  बारात लाने से इनकार कर किया. इसके पीछे का जब कारण पता सभी लोग हैरान हो गए.   

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: May 28, 2025, 05:35 PM IST
Share

Hapur Latest News: घरों में मेहमान जुट चुके थे, पकवान बन चुके थे, और बेटी ने दुल्हन की तरह सजना शुरू कर दिया था. लेकिन तभी एक खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया. दूल्हे ने बारात लाने से इनकार कर दिया इसके बाद दुल्हन के हाथों में लगी मेहंदी, सजा हुआ मंडप और घर में खुशीयों का महौल तुरंत मातम में बदल गया. जब इसकी  वजह सामने आई तो सभी लोग चौक गए. 

कहां का है मामला?
दरअसल ये मामला हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां पर  एक गांव की रहने वाली महिला ने अपनी बेटी का निकाह बुलंदशहर के स्याना कस्बे के एक युवक से तय किया था. सोमवार को निकाह की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी. लेकिन दूल्हे द्वारा अचानक बारात लाने से मना कर देने से अफरातफरी मच गई. 

दूल्हे पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
दूल्हे पक्ष का कहना है कि उन्हें शादी से कुछ समय पहले पता चला कि लड़की पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की पक्ष ने यह बात छिपाई, इसी कारण निकाह से इनकार किया गया. 

लड़की पक्ष ने किया दहेज मांगने का आरोप
वहीं, लड़की पक्ष ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा बताते हुए दूल्हे और उसके परिवार पर दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लड़के वालों ने बुलेट बाइक और 51 हजार रुपये नकद की मांग की थी, जिसे पूरा न करने पर बारात लाने से इनकार कर दिया गया. 

पुलिस जांच में जुटी
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला गंभीर है और दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है. देर शाम तक दोनों पक्ष थाने में मौजूद रहे और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे. कुछ समाज के लोग बीच-बचाव कर सुलह कराने का प्रयास भी कर रहे हैं. 

 और पढे़ं: सुनो! मैं बीमार हूं, बारात नहीं ला सकता, दूल्हे का अस्पताल से आया फोन, परिजन देखने पहुंचे तो उड़ गए होश 

मंडप सजा, दुल्हन सजी...ना आया सपनों का राजकुमार, बैंड-बाजा रह गया यूं ही, फिर थाने में पहुंचा मामला 
 

 

Read More
{}{}