trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02794309
Home >>अजब गजब न्यूज़

पुलिस ने बेनकाब कर दी बहू की शातिर 'साजिश', ससुर के सोते ही किया कांड, सच्चाई सुन सन्न रह गए ससुरालवाले

Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बहू ने ऐसा कांड किया कि ससुरालवाले दंग रह गए. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो सारी पोलपट्टी खुल गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jun 10, 2025, 11:06 AM IST
Share

हापुड़/अभिषेक माथुर: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बहू की अपने प्रेमी के प्रति इतनी गहरी वफादारी देखने को मिली, कि उसने अपने पति और ससुरालियों को धोखा देते हुए अपनी ही ससुराल में अपने ही प्रेमी से डाका डलवा दिया. बहू ने ससुराल में रखे 15 लाख रूपये करीब के जेवर और डेढ़ लाख रुपये की नकदी को अपने प्रेमी के हाथों लुटवा दिया. 

जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मेरठ के बिजौली गांव की रहने वाली नेहा उर्फ अनामिका की शादी हापुड़ के नंगौला में रहने वाले शुभम त्यागी से आठ वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद नेहा के एक छह वर्षीय बेटा और तीन वर्षीय पुत्री हुई. पुत्री मायके में रह रही है, जबकि बेटा नेहा के साथ ही रहता था. शुभम गाजियाबाद स्थित एक स्टील कंपनी में नौकरी करता था. 

ससुर के सोते ही किया कांड
शुभम त्यागी ने हापुड़ पुलिस को बताया कि 7 जून को उसकी पत्नी नेहा उर्फ अनामिका घर पर अपने बेटे के साथ अकेली थी, जबकि उसके ससुर सोने के लिए घर में चले गये थे. तभी एक युवक घर पहुंचा और उसने एलआईसी का अभिकर्ता बताते हुए दरवाजा खुलवाया और उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ सुंघाकर घर में रखे करीब 15 लाख रुपये के जेवर, 1.50 लाख रुपये की नकदी व अन्य सामान लूटकर फरार हो गया. 

पुलिस ने शुरू की पड़ताल
घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी. सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल रिकॉर्डिंग की चेकिंग के दौरान पुलिस ने हापुड़ के अटौला में रहने वाले 23 साल के निगम को गिरफ्तार किया. पुलिस की जांच में सामने आया कि नेहा और निगम की मुलाकात चार वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में हुई थी. जिसके बाद से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. 

भागने की थी योजना, लेकिन पुलिस ने धरा
नेहा ने अपने प्रेमी निगम के साथ भागने की योजना बनाई थी. जिसके चलते उसी ने अपनी ही ससुराल में प्रेमी निगम से डाका डलवाया और 15 लाख के जेवर व डेढ़ लाख रूपये की नकदी को लुटवा दिया. बाद में झूठी कहानी बनाकर अपने पति से एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी निगम और महिला नेहा उर्फ अनामिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों के पास से गहने और नकदी भी बरामद कर ली है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें - भरे मंडप में पकड़ा गया दूल्हे का 'झूठ'! मुंह पर लाइट पड़ते ही खुल गया राज, दुल्हन ने शादी से किया इनकार

यह भी पढ़ें - भड़के दूल्हे ने दिया ऐसा अल्टीमेटम, जेठ को छुड़ाने दौड़ी-दौड़ी थाने पहुंच गयी दुल्हन, जानिए पूरा मामला

 

 

Read More
{}{}