trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02522774
Home >>अजब गजब न्यूज़

Ajab Gajab News: महिला को गर्भवती मान रहे थे परिजन, ऑपरेशन में जो निकला, उसने उड़ा दिए सबके होश

UP Ajab Gajab News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक 33 साल की महिला के इलाज के दौरान पेट से 7 किलो का ट्यूमर निकला है. पढ़िए पूरी खबर ... 

Advertisement
UP Ajab Gajab News
UP Ajab Gajab News
Zee Media Bureau|Updated: Nov 20, 2024, 04:52 PM IST
Share

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर मधुलिका शुक्ला और उनकी टीम ने विकास खंड भरखनी की ग्राम पंचायत निजामपुर की रहने वाली सहाना पत्नी उबैर अली को नई जिंदगी दी है. सहाना की हालत इतनी खराब थी कि वह सही से सांस भी नहीं ले पा रही थी. यहां तक कि उसको पेशाब करने में भी कठिनाई महसूस हो रही थी. डॉक्टरों की टीम ने उसे जीवनदान देने के साथ-साथ स्वस्थ होने के बाद संतान सुख भी दिलाने की उम्मीद जताई है. इलाज के बाद सहाना और उनके परिजनों ने डॉक्टर और उनकी टीम का दिल से आभार व्यक्त किया है।

लगातार पेट दर्द की थी समस्या
सहाना को पेट में लगातार दर्द की समस्या थी. जिससे वह कई सालों से परेशान थी. उसने कई स्थानों पर इलाज कराया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. समस्या बढ़ने पर वह और उनका परिवार निराश हो गया था. इस बीच किसी ने उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज जाने की सलाह दी. जहां उसे सर्जरी विभाग में दिखाया गया. पहले तो डॉक्टरों को कोई खास समझ नहीं आया. लेकिन बाद में डॉक्टर मधुलिका शुक्ला से राय ली गई.

20 इंच की थी गांठ
डॉक्टर ने महिला का इलाज करना शुरू किया. लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने सीटी स्कैन कराया. स्कैन से पता चला कि महिला के पेट में करीब 20 इंच की गांठ है. इसके बाद डॉक्टर ने परिजनों को ऑपरेशन करने की सलाह दी. हालांकि, ऑपरेशन के दौरान जोखिम था और महिला के परिवार के पास संतान का भी कोई सुख नहीं था. फिर भी उन्होंने ईश्वर पर विश्वास रखते हुए ऑपरेशन की सहमति दी.

ऑपरेशन हुआ सफल
डॉक्टर मधुलिका शुक्ला और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया और महिला के पेट से 7 किलो की गांठ निकाली. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत में सुधार हुआ, और उसे सही से सांस लेने और पेशाब करने में कोई दिक्कत नहीं रही. ऑपरेशन सफल होने पर डॉक्टर मधुलिका शुक्ला ने खुशी व्यक्त की है. इसके साथ ही महिला के परिवार वालों ने डॉक्टर और उनकी टीम का धन्यवाद किया. डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा है और अब महिला के स्वस्थ होने के बाद उसे संतान सुख भी प्राप्त हो सकता है.

और पढ़ें - 10वीं फेल दूल्हा देख बिफर पड़ी दुल्हन, शादी से किया इंकार,पुलिस स्टेशन में हुआ फैसला

और पढ़ें - निकल रही थी अफसर की बारात, मौके पर आ पहुंची प्रेमिका और फिर...

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Ajab Gajab News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}