हरदोई: हरदोई जिले के शाहाबाद नगर में दो युवतियों की गहरी दोस्ती और साथ रहने की ज़िद ने पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना दिया है. दो अलग-अलग मोहल्लों की रहने वाली ये सहेलियां जिंदगी भर साथ रहने के इरादे से घर छोड़कर दिल्ली चली गईं. दोनों शाहाबाद की एक तंबाकू फैक्ट्री में काम करती थीं और लंबे समय से साथ रहने की ज़िद कर रही थीं.
दिल्ली पहुंच गईं दोनों युवतियां
दोनों युवतियां ट्रेन से दिल्ली पहुंचीं, जहां एक युवती की विवाहित बड़ी बहन रहती है. वहां पहुंचकर उन्होंने बहन को बताया कि वे अब साथ ही रहेंगी और कभी अलग नहीं होंगी. यह सुनकर बहन ने तुरंत दोनों के परिजनों को सूचना दी और दोनों को लेकर वापस शाहाबाद आ गई.
थाने पहुंचा मामला
मामला शाहाबाद कोतवाली पहुंचा, जहां दोनों युवतियों ने पुलिस के सामने साफ कहा कि अगर उन्हें अलग किया गया तो वे आत्महत्या कर लेंगी. कोतवाल ब्रजेश रॉय के अनुसार, युवतियों के बयान और उनके आचरण को देखते हुए शांतिभंग की आशंका में दोनों का चालान कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी दोनों के परिजनों को भी दे दी गई है.
परिजनों का क्या कहना?
परिजनों ने बताया कि दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है और बीते दो साल से वे साथ रहने की जिद कर रही थीं. इनमें से एक युवती हिंदू है जबकि दूसरी अल्पसंख्यक समुदाय से आती है. यही कारण है कि मामला सामाजिक रूप से भी संवेदनशील बन गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और यदि वे भविष्य में साथ रहना चाहें तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया अपनानी होगी.
चर्चा का विषय बना मामला
फिलहाल मामला शांतिभंग की कार्यवाही तक सीमित है। दोनों युवतियों की मानसिक स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई असामान्य कदम न उठाएं. घटना के बाद से कस्बे में इस मामले की चर्चा जोरों पर है और लोगों के बीच इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
दिल तो बच्चा है जी... सास-दामाद के बाद अब दादी-पोते के साथ फरार, शर्म से मुंह छिपाते फिर रहा परिवार