मोहम्मद तारिक/पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पति पर ही गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़िता के मुताबिक उसका शौहर दूसरी लड़की को लेकर फरार हो गया. यही नहीं महिला ने ससुराल वालों पर दहेज की मांगने करने और न देने पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. पीड़िता ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
जानिए क्या है पूरा मामला.
दरअसल पूरा मामला थाना जहानाबाद क्षेत्र का है. साल 2024 में पीड़िता की शादी यहां के रहने वाले कामरान के साथ हुई. लेकिन शादी के बाद पीड़िता को पता चला कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है. जिसे जानकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जब उसने इसका इसका विरोध किया कि ससुराल में उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया.
प्रेमिका संग फरार हुआ शौहर, परिजनों ने घर से निकाला
पीड़िता फराह का कहना है कि ससुराल में उसके साथ हुई मारपीट के चलते उसका दो माह का गर्भ गिर गया. कलह से बचने और घर ना बिगड़े इसलिए विवाहित शांत रही. बाद में ससुराल अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. पीड़िता फराह के मुताबिक तीन दिन पहले पति अपनी प्रेमिका के संग फरार हो गया. जिसके बाद ससुराल ने उसे घर से निकाल दिया.
ससुराल में मारपीट का आरोप
अप्रैल 2024 में उसका विवाह थाना जहानाबाद के मोहल्ला पसियापुर के रहने वाले कामरान के साथ हुआ था. शादी के बाद पता चला कि पति कामरान का अवैध संबंध एक युवती से है. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. विवाहिता का कहना है कि उसने थाना जहानाबाद पर तहरीर थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. जिसके बाद पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.