आलोक त्रिपाठी/कानपुर देहात: प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारने वालीं कातिल दुल्हनों के कई मामले सामने आ रहे हैं. रसूलाबाद थाना के भीतरगांव निवासी महिला से मिलने आए प्रेमी को पति ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया. पति ने संभ्रांत लोगों व पुलिस की मौजूदगी में एक मंदिर में पत्नी की शादी प्रेमी से करवा दी. इसके बाद पत्नी ने भी पति के साथ कोई संबंध न रखने का समझौता नामा लिखकर पति को सौंप दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
भग्गा निवादा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान जयचंद व प्रतिनिधि मोनी सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत के मजरा भीतरगांव निवासी योगेश तिवारी का विवाह करीब 15 वर्ष पहले सांधी थाना बिल्हौर कानपुर नगर निवासी सोनी द्विवेदी के साथ हुआ था. उसके एक पुत्र भी है.
प्रेमी के साथ लौटी ससुराल
शादी के बाद महिला के संबंध कन्नौज के ठठिया थाना के बेहटा निवासी विकास द्विवेदी से बन गए. वह कई बार महिला से मिलने के लिए गांव आता रहा. इन स्थितियों के चलते योगेश तिवारी के पिता राम अवतार व माता यहां से गांव छोड़कर रनियां में रहने लगे. अभी कुछ दिन पहले सोनी अपने घर से काफी सामान लेकर मायके गई थी. सोमवार को वहीं से अपने प्रेमी के साथ ससुराल लौटी थी.
प्रेमी से करा दी पत्नी की शादी
महिला के पति ने उसको प्रेमी को पकड़ने का प्रयास किया मगर वह भाग निकला. बाद में ग्रामीणों की मदद से प्रेमी को पकड़ा गया. इसके बाद पति ने पुलिस व कुछ संभ्रांत लोगों के सामने मंदिर में पत्नी की प्रेमी से शादी करवाई. दूसरी शादी करने के बाद सोनी ने पति को समझौता नामा लिखकर दिया कि अब उसके योगेश तिवारी से संबंध नहीं है. उसने अपना पति पत्नी का नाता तोड़ लिया है.
चर्चा बनी शादी
अब योगेश चाहे तो वह भी दूसरी शादी कर सकता है. इसके बाद योगेश ने पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया. वर्तमान में चले इस ट्रेंड के काफी चर्चे हैं. दोनों की मंदिर में शादी करवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रसूलाबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची थी. मुस्कान, सोनम और औरैया की प्रगति के अपने प्रेमियों संग मिलकर अनोखे ढंग से प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार देने से पुरुष वर्ग में डर व्याप्त है. कहीं न कहीं इसका असर भी देखने को मिलने लगा है.
जौनपुर में अनोखी शादी बनी चर्चा, पति-प्रेमी दोनों को छोड़ा, दो बच्चों की मां का चौंकाने वाला फैसला