trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02818645
Home >>अजब गजब न्यूज़

जा तू जी ले अपनी जिंदगी... अदालत में पति ने लिया ऐसा फैसला, सुनकर हर कोई रह गया सन्न

Prayagraj Latest News: प्रयागराज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक पति ने तब सबको हैरत में डाल दिया जब उसने अपनी पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ खुशी-खुशी भेज दिया, लेकिन एक खास शर्त के साथ...

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jun 27, 2025, 07:54 PM IST
Share

Prayagraj Hindi News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इंसानी रिश्तों की जटिलता और भावनाओं की गहराई को बयां करता है. एक पति ने जब देखा कि उसकी पत्नी का दिल किसी और के लिए धड़कने लगा है, तो उसने हंगामा खड़ा करने के बजाय एक ऐसा फैसला लिया जिसे सुनकर कोई भी भावुक हो जाए. 

कहां का है मामला?
मामला फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमिलिया गांव का है, जहां के निवासी चन्द्रभान पटेल की शादी करीब 12 साल पहले आरती पटेल से हुई थी. दोनों की दो बेटियां भी हैं. लेकिन कुछ समय से आरती का दिल अपने ही पड़ोसी करन पटेल पर आ गया, जो उम्र में उससे नौ साल छोटा है. धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती गईं और चोरी-छिपे मिलने का सिलसिला शुरू हो गया.

पति को लगी भनक 
जब पति चन्द्रभान को इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने आरती को बहुत समझाया. दो मासूम बच्चियों का हवाला दिया, समाज की बातें बताईं, लेकिन पत्नी का प्रेम परवान चढ़ चुका था. आरती ने अपने प्रेमी करन को छोड़ने से साफ इनकार कर दिया.थक-हारकर चन्द्रभान ने पत्नी से कानूनी रूप से संबंध तोड़ने का फैसला किया. गुरुवार को तहसील में हलफनामा देकर चन्द्रभान ने पत्नी आरती से अलग होने का ऐलान किया और उसे उसके प्रेमी करन को सौंप दिया. शर्त यह रखी गई कि अब दोनों बच्चियों की परवरिश की जिम्मेदारी मां यानी आरती की होगी.

 पहले भी भाग चुकी है पत्नी
बताया जा रहा है कि आरती का प्रेमी करन अभी अविवाहित है और उसकी उम्र 21 साल है, जबकि आरती उससे 9 साल बड़ी है. हैरानी की बात यह है कि आरती पहले भी एक बार अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग चुकी थी, लेकिन बाद में वापस लौट आई थी.

इलाके में चर्चा का विषय
इस पूरे मामले को लेकर  गांव में जोरदार चर्चा है. कुछ लोग पति के फैसले को बड़प्पन बता रहे हैं तो कुछ इसे मजबूरी में लिया गया कदम कह रहे हैं. हालांकि पति की एक ही शर्त थी कि बेटियों का भविष्य सुरक्षित रहे.

और पढे़ं: पापा-मम्मी वो कहीं दिख नहीं रही... सुहागरात की रात नई नवेली दुल्हन कर गई बड़ा कांड, सुबह उठते ही सदमे में डूबा पूरा परिवार

बाहर निकलो, तुमसे यहीं करूंगी निकाह! प्रेमिका की दहाड़ से गूंजा प्रेमी का घर, नजारा देख दंग रह गया पूरा गांव
 

Read More
{}{}