trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02774873
Home >>अजब गजब न्यूज़

'तुझको भी नीले ड्रम में भरवा दूंगी.' पति को पत्नी ने दी मुस्कान जैसी धमकी, लोहे की रॉड मार सिर फोड़ा

Kannauj News: मेरठ में मुस्कान हत्याकांड के बाद नीले रंग के ड्रम को लेकर लोगों में डर का माहौल बन गया है. यूपी के कन्नौज जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां पत्नी पर युवक ने नीले ड्रम में भरवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

Advertisement
kannauj News
kannauj News
Shailjakant Mishra|Updated: May 27, 2025, 10:49 AM IST
Share

प्रभम श्रीवास्तव/कन्नौज: यूपी के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड की चर्चा देशभर में हुई.  पुरुषों में नीले ड्रम और सीमेंट का खौफ बैठा हुआ है. उस मामले से जोड़ते हुए कुछ महिलाएं अपने पति को धमकी दे रही हैं. अब कन्नौज जिले से भी ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है.  जहां शादी में जाने से रोका तो नाराज पत्नी ने अपने पति के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

नीले ड्रम में भरवाने की धमकी
दरअसल पति को शक था की पत्नी फोन पर किसी युवक से बातें करती है. जिससे वह पत्नी को फोन पर बात करने से मना करता था. जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. पति का आरोप है कि पत्नी ने उसको मेरठ की मुस्कान की तरह नीले ड्रम में भरवाने की भी धमकी दी.

ठठिया थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के खग्गापुर्वा का है. यहां का रहने वाला अनुज 108 एम्बुलेंस में टेक्नीशियन के पद पर तैनात है. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी अक्सर किसी युवक से मोबाइल पर बात करती है। जब उसको मना करते हैं तो वह झगड़ा करती है और अपशब्द बोलती है. इस झगड़े के बीच अक्सर वह मुझे नीले ड्रम में भरवाने की धमकी देती है.

युवक का क्या आरोप
मामले में अनुज ने आगे बताया कि सोमवार को पास में ही एक शादी थी. उसे शादी में जाने के लिए वह जिद कर रही थी तो मैंने मना किया. जिस पर उसने लोहे की रात से उस पर हमला कर दिया. इस हमले के बीच उसने नीले ड्रम में भरवाने की भी बात कही. अनुज की माने तो पत्नी ने उससे कहा कि जैसे मेरठ की मुस्कान ने नीले ड्रम भरवा दिया था. वैसे ही तुझको भी नीले ड्रम में भरवा दूंगी.

नहीं! अब मैं इससे शादी नहीं करूंगी.... द्वारचार पर खुली दूल्हे की पोल, खाली हाथ लौटी बारात

Bahraich News: गजब! ब्वॉयफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए बनी चोर, अजब प्रेम की गजब कहानी जानकर रह जाएंगे दंग

 

 

 

Read More
{}{}