trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02843956
Home >>अजब गजब न्यूज़

Kanpur Dehat: थाना बना मंडप और पुलिस गवाह...कानपुर देहात में प्रेमी-प्रेमिका की शादी बनी चर्चा का विषय

kanpur Dehat News: कानपुर देहात जिले के मंगलपुर में प्रेमी जोड़े ने थथाना परिसर में बने मंदिर में सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया लड़की के परिवार के विरोध के बाद युवक-युवती ने एक-दूसरे को पुलिस की मौजूदगी में जयमाला पहनाई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
Zee Media Bureau|Updated: Jul 17, 2025, 02:54 PM IST
Share

आलोक त्रिपाठी/कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात जिले के मंगलपुर में प्रेमी जोड़े ने थथाना परिसर में बने मंदिर में सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया लड़की के परिवार के विरोध के बाद युवक-युवती ने एक-दूसरे को पुलिस की मौजूदगी में जयमाला पहनाई. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

थाने के मंदिर में हुई शादी
कानपुर देहात में एक प्रेमी जोड़े ने मंगलपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने का निर्णय लिया. मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बहेरा गांव की 20 वर्षीय आकांक्षा और ललपुरवा गांव के 23 वर्षीय विकास पिछले 5 साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे.विकास का आकांक्षा के पड़ोस में स्थित एक रिश्तेदार के घर आना-जाना था.

पढ़ाई के दौरा बढ़ीं नजदीकियां, परिजनों ने किया विरोध
दोनों की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई और और वे करीब आ गए. शादी की बात चली तो लड़की के परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया. जिसके दोनों पक्ष मंगलपुर थाना पहुंचे. लड़के का परिवार शादी के लिए राजी था, लेकिन लड़की के परिवार ने विरोध जारी रखा. इसके बाद प्रेमी युगल ने थाना परिसर स्थित मंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने का फैसला किया. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया.

चर्चा बनी शादी
लड़की के परिवार की नाराजगी के बावजूद नवविवाहित जोड़े के चेहरे पर संतुष्टि दिखाई दी. थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बालिग हैं। उन्होंने स्वेच्छा से एक-दूसरे के साथ रहने का निर्णय लिया. हालांकि, थाने में किसी पुलिसकर्मी की मौजूदगी में कोई लिखित कार्रवाई नहीं हुई. इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें - Cobra Nevla Fight: बीच सड़क सांप और नेवले में भयंकर लड़ाई, देखने के लिए लग गया जाम, फिर जो हुआ..

यह भी पढ़ें - चाचा! आ जाइए, कुछ ज़रूरी बात करनी है... दोस्ती की आड़ में पति-पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, फिर पीड़ित की आपबीती सुनकर कांप उठेगी रूह

 

 

Read More
{}{}