Kasganj Hindi News/गौरव तिवारी: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला, जो मां बनने वाली थी, उसे सिर्फ इस बात पर जान गंवानी पड़ी कि उसने खाने में नमक थोड़ा ज्यादा डाल दिया था. मामूली सी बात पर उसका पति इस कदर हैवान बन गया कि उसकी पिटाई कर दी और आरोप है कि उसे छत से धक्का दे दिया गया. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला कासगंज जनपद के कोतवाली ढोलना क्षेत्र के गांव नगला ढक की है. बुधवार दोपहर ब्रजमाला (26) की अपने पति रामशरण उर्फ रामू से खाने में नमक ज्यादा होने की बात पर कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर रामशरण ने ब्रजमाला की पिटाई शुरू कर दी और आरोप है कि उसने ब्रजमाला को छत से धक्का दे दिया, जिससे वह सीढ़ियों से नीचे गिर गई.
गंभीर हालत में सास उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. अलीगढ़ में इलाज के दौरान ब्रजमाला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पीड़िता के परिवार का आरोप
ब्रजमाला के चचेरे भाई ने बताया कि वह बेहद सीधी-सादी स्वभाव की थी. उसके पिता और बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी थी. शादी के बाद से ही रामशरण उसे मारता-पीटता था. कई बार समझाने पर भी वह नहीं माना. मायकेवालों का कहना है कि ब्रजमाला सबकुछ चुपचाप सहती रही और कभी पुलिस में शिकायत नहीं की. अब रामशरण की हिंसा ने उसकी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान ले ली.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और पीड़ित पक्ष की तहरीर का इंतजार कर रही है.
ASP राजेश भारती ने बताया कि खाने में नमक ज्यादा होने पर पति ने पत्नी को थप्पड़ मारा, जिसके बाद यह हादसा हो गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
और पढे़ं:
मुझे खाना लाकर दो... शादी की खुशियों के बीच गूंजा चीख-पुकार का तांडव, वजह जानकर हर कोई रह गया सन्न